Jaat Worldwide Collection Day 2: 'जाट' ने मचाया तूफान, दो दिन में निकाला बजट का पांचवा हिस्सा, देखें कलेक्शन
Jaat Worldwide Collection Day 2: 'जाट' दर्शकों का दिल जीत रही है और अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने दो दिन में दुनिया भर में 20 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और बजट का पांचवां हिस्सा रिकवर कर लिया है.

Jaat Worldwide Collection Day 2: सनी देओल 'जाट' के साथ एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं. उनकी ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वर्किंग डे पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली. ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में 'जाट' दर्शकों का दिल जीत रही है और अच्छी कमाई कर रही है.
जाट ने महज दो दिन में दुनिया भर में 20 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. सैकनिल्क के मुताबिक 'जाट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी के साथ सनी देओल की फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'जाट' ने निकाला बजट का पांचवां हिस्सा
'जाट' ने दो दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अपने बजट का पांचवां हिस्सा निकाल लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो 'जाट' ने दो दिन में कुल 16.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
'जाट' की स्टार कास्ट
सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा अहम रोल में दिखाई दिए हैं. विलेन अवतार में रणदीप के किरदार ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू भी 'जाट' का हिस्सा हैं.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सनी देओल के पास इस वक्त कई अहम प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं. वे नितेश तिवारी की 'रामायण' के दोनों पार्ट्स में नजर आएंगे. फिल्म में वे भगवान हनुमान का किरदार अदा करेंगे. इसके अलावा वे 'बॉर्डर 2' में दिखेंगे जिसमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी होंगे. सनी देओल के पास 'लाहौर 1947' भी है जिसमें एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Pics: दबंग अवतार में एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान, बीइंग ह्यूमन की टीशर्ट पहन दिखाया स्वैग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























