Jaat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन सनी देओल की जाट का एक्शन हुआ तेज, बॉक्स ऑफिस पर इन 10 फिल्मों को गिराया मुंह के बल
Jaat Box Office Collection Day 3: 'जाट' ने फैंस पर अपना जादू चला दिया है. शनिवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की. फिल्म को वीक ऑफ का फायदा मिला.

Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की जाट को धीरे-धीरे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 3 दिन में 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ जाट ने 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए डालते हैं इन फिल्मों पर नजर.
सनी देओल की जाट ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बता दें कि तीसरे दिन की कमाई के मामले में जाट ने कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर शाहिद कपूर की देवा तक को पीछे छोड़ दिया है. इमरजेंसी ने तीसरे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं देवा ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अजय देवगन की द डिप्लोमेट ने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी तरह मेरे हसबैंड की बीवी, क्रैजी, तुमको मेरी कसम, लवयापा, आजाद, फतेह, बैडएस रविकुमार जैसी 10 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन
| इमरजेंसी | 4.25 करोड़ |
| देवा | 7.25 करोड़ |
| द डिप्लोमेट | 4.65 करोड़ |
| मेरे हसबैंड की बीवी | 1.25 करोड़ |
| तुमको मेरी कसम | 27 लाख |
| क्रैजी | 1.4 करोड़ |
| आजाद | 1.85 करोड़ |
| फतेह | 2.10 करोड़ |
| लवयापा | 1.75 करोड़ |
| बैडएस रविकुमार | 1.4 करोड़ |
जाट की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. सनी देओल का एक्शन अवतार फैंस को खूब भा रहा है. सनी देओल का कहना है कि उनके फैंस उन्हें रोमांस की बजाय एक्शन करते देखना पसंद करते हैं. वहीं रणदीप हुड्डा ने तो विलेन के रोल में आग लगा दी है. कुछ यूजर्स ने तो उनकी अमरीश पुरी से भी तुलना कर दी थी.
फिल्म में विनीत कुमार सिंह भी उभरकर आए हैं. वो छावा में भी अहम रोल में नजर आए थे. जाट में वो निगेटिव रोल में दिखे हैं. अब फिल्म के रविवार और सोमवार को अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan Girlfriend: पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी संग पब्लिकली स्पॉट हुए आमिर खान, हाथ थामकर दिए पोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















