Jaat Box Office Collection Day 10: सिर्फ 8 करोड़ और कमाते ही सनी देओल की 'जाट' बना देगी इतिहास! जानें 10 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की जाट को बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में ही इतनी कमाई कर ली है, जितना 2025 की 10 फिल्में लाइफटाइम में नहीं कर पाईं.

Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की जाट की बॉक्स ऑफिस पर जो स्पीड है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट यानी जाट 2 की जो अनाउंसमेंट की है वो एक बेहतरीन फैसला हो सकता है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म हर दिन रिकॉर्ड्स बना रही है या फिर तोड़ रही है.
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन जाट को केसरी 2 से कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है. फिल्म ने गुड फ्राइडे यानी 9वें दिन बढ़िया कमाई की. अब आज भी फिल्म की स्पीड में बढ़त दिख रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और किस रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुकी है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 9 दिनों में 66.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आज 10:20 बजे तक फिल्म ने कितना कमाया है और टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है वो भी जान लेते हैं. बता दें कि नीचे टेबल में आप हर दिन की कमाई के आंकड़े अलग-अलग देख सकते हैं. जिसमें 9 दिन के आंकड़े ऑफिशियल हैं और आज की कमाई का डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( करोड़ रुपये में) |
| पहला दिन | 9.62 |
| दूसरा दिन | 7 |
| तीसरा दिन | 9.95 |
| चौथा दिन | 14.05 |
| पांचवां दिन | 7.30 |
| छठवां दिन | 6 |
| सातवां दिन | 4.05 |
| आठवां दिन | 4.27 |
| नौवां दिन | 3.95 |
| दसवां दिन | 3.75 |
| टोटल | 69.94 |
जाट बनेगी सनी देओल की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसर
जाट इस साल छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने के बाद अब फिल्म सनी देओल के करियर की दूसरी हाईएस्ट कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है. इसके लिए फिल्म को सिर्फ 8 करोड़ रुपये और कमाने हैं. बता दें कि 2001 में आई गदर ने 76.88 करोड़ रुपये कमाए थे और 2023 की गदर 2 ने 525.45 करोड़. इनमें से अब गदर का रिकॉर्ड बस टूटने ही वाला है.
सनी देओल की जाट इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म भी बन गई है. इस मामले में सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स ही इस फिल्म से आगे हैं. इसके अलावा, इमरजेंसी, आजाद, लवयापा, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हसबैंड की बीवी, फतेह, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, द डिप्लोमैट और देवा जैसी 10 फिल्में शामिल हैं.
View this post on Instagram
जाट के बारे में
जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्में बनाने वाले मैथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म को बनाने में 100 करोड़ खर्च किए हैं. सनी देओल लीड रोल में लोगों का दिल जीत रहे हैं तो विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा विलेन बनकर. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और सैयामी खेर भी अहम रोल में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















