‘बॉलीवुड में भेड़ चाल है’, आखिर क्यों ‘जाट’ एक्टर रणदीप हुड्डा ने कही ये बात ?
Randeep Hooda On Bollywood: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हाल ही में बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, यहां सिर्फ 'भेड़ चाल' कल्चर चल रहा है.

Randeep Hooda on Bollywood Culture: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें एक्टर का एक बार फिर खूंखार अवतार देखने को मिलेगा. एक्टर फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में एक्टर निर्माता हंसल मेहता के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां वो बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते दिखे. एक्टर ने कहा कि, एक बार कोई चीज काम कर गई तो वैसी ही चीजें बनने लग जाते हैं.
हिंदी सिनेमा पर क्या बोले रणदीप हुड्डा?
रणदीप हुड्डा ने इस कार्यक्रम में कहा कि, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया करने की जगह पॉपुलर हुई चीजों का अनुसरण करती है. मैं इसे भेड़ चाल कहूंगा. क्योंकि यहां अगर एक बार कोई चीज काम कर गई तो वैसी ही चीजें बनने लग जाती हैं. सबको बस एक जैसा ही बनाना है. ‘स्त्री’ की सफलता के बाद अब हर कोई हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने में लगा है.’
यहां अब क्रिएटिविटी के लिए स्पेस नहीं है
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘बतौर एक्टर मुझे नहीं लगता है कि ये कोई पैरामीटर होना चाहिए. यहां फिल्म निर्माण बहुत यांत्रिक हो चुका है, जिसमें क्रिएटिविटी के लिए काफी कम स्पेस बचा है. यहां अब फिल्म निर्माण नहीं सिर्फ फिल्मों का निष्पादन हो रहा है. इसलिए हमने खुद को अब इन चीजों से थोड़ा अलग कर लिया है..’
साउथ इंडस्ट्री पर रणदीप ने कही ये बात
साउथ सिनेमा की तारीफ करते हुए रणदीप ने कहा कि, ‘उनका काम बहुत अलग तरह का होता है. क्योंकि वो अपनी संस्कृति को अभी भी फिल्मों से जोड़कर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन फिल्मों में ‘पुष्पा नहीं झुकता’ या ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’ ये वापस आ रहा है..’
बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड है.
ये भी पढ़ें -
ब्लैक साड़ी पहने हिना खान ने फ्लॉन्ट किया देसी अवतार, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें
Source: IOCL






















