Jaani Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए जानी को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले- 'मौत और खुदा दोनों एक साथ..'
Jaani Road Accident: पंजाबी लेखक जानी मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं और किसी की जान नहीं गई.

Jaani Accident: पंजाबी लेखक जानी मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं और किसी की जान नहीं गई. जानी के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके फैंस उनके ठीक होने की दुआ करते नजर आए. जहां जानी के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे इसी बीच जानी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सेहत से जुड़ा हाल फैंस के साथ साझा किया. जानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सभी के साथ साझा किया कि वह ठीक हैं और उनके साथ ट्रैवल कर रहे उनके साथी भी ठीक हैं.
जानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा है, "ईश्वर की कृपा से, उस समय कार में मौजूद हम सभी ठीक हैं." उन्होंने आगे कहा, "अधिकारी मामले में अपना काम कर रहे हैं और हमें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वाहेगुरु ने रख ले, वहीगुर दा शुकर है.''
View this post on Instagram
उन्होंने एक नोट को शेयर करते हुए जानी लिखा- “अज्ज आखन ने मौत वेखी, पर फेर बाबा नानक नु वेखेया,, तो आज मौत ते रब दोनो इकट्ठे वेखे… मैं ते मेरे दोस्त ठीक आ, बस मामूली चोटें आई हैं 🙏🏻 दुआ में याद रखें.'' जानी की पत्नी नेहा चौहान ने भी अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर ये नोट शेयर किया.
बता दें कि जानी पंजाबी संगीत जगत के सबसे प्रसिद्ध गीतकारों और संगीतकारों में से एक हैं. इन वर्षों में उन्होंने हिंदी संगीत के क्षेत्र में भी अपना नाम बनाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने 'क़िस्मत 2' में एक कैमियो भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की और जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन की 'हनीमून' में एक भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा, व्यक्तिगत मोर्चे पर, जानी और उनकी पत्नी नेहा चौहान हाल ही में एक खूबसूरत बच्चे के माता-पिता बने. वह उनका पहला बच्चा है और केवल कुछ महीने का है.
यह भी पढ़ें-
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की नजदीकियों से परेशान हो गई थीं Geeta Dutt, उठा लिया था ये कदम!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















