करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है: विक्की कौशल
29 साल के विक्की कौशल, करण जौहर की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. इसमें विक्की एक पाकिस्तानी का किरदार निभा रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ की रिलीज को लेकर खासे उत्साहित हैं और उनका कहना है कि फिल्मकार करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही उनका सपना रहा है.
29 साल के विक्की कौशल, करण जौहर की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. इसमें विक्की एक पाकिस्तानी का किरदार निभा रहे हैं.
विक्की ने कहा, ‘‘उनके (करण) जैसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है और उनके जैसा कोई फिल्मकार आपको अपनी फिल्म में लेता है तो बहुत अच्छा महसूस होता है. जब आपको ‘राजी’ जैसी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है तो यह जानकार आपका आत्मविश्वास बढ़ता है कि अच्छे फिल्मकार आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.’’
बता दें कि ‘राजी’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान की है. आलिया भट्ट जो एक भारतीय का किरदार निभा रही हैं वो पाकिस्तानी लड़के (विक्की कौशल) से शादी करती हैं, ताकि वो जासूसी कर सके. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ये 11 मई 2018 को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























