बेटी के पिता होने के नाते आमिर खान ने निभाई अपनी जिम्मेदारियां, सुपरस्टार ने दूल्हे के परिवार वालों का रखा खास ध्यान
एक केयरिंग और डॉटिंग डैड का फर्ज निभाते हुए आमिर खान ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि शादी की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाडली आइरा खान ने अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर लिया है. कपल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी रचाई. वहीं आयरा खान की शादी के दौरान फैंस को एक अलग आमिर खान देखने को मिला.
बेटी के पिता होने के नाते आमिर खान ने निभाई अपनी जिम्मेदारियां
कितने भी बड़े सुपरस्टार क्यों न हो, लेकिन जब बात एक पिता के रूप में आमिर खान की होती हैं तो वो भी एक आम पिता की तरह ही फील और बिहेव करते हैं, जिसका नजारा उनकी बेटी इरा खान की वेडिंग फेस्टिवीज में खूब देखने मिला है
सुपरस्टार ने दूल्हे के परिवार वालों का रखा खास ध्यान
एक केयरिंग और डॉटिंग डैड का फर्ज निभाते हुए आमिर खान ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि शादी की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए और हर छोटी बात का ध्यान रखा जाए. दुल्हन के पिता की भूमिका निभाते हुए, मेगास्टार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आए जिसकी जरूरत थी. वह हर रस्म महाराष्ट्रीयन परंपराओं के अनुसार की, जैसा कि दूल्हे का परिवार चाहता है.
अपनी बेटी की शादी को एक यादगार अनुभव बनाने में आमिर खान का पूरा ध्यान दिया और यह चीज इस बात की याद दिलाती है कि वह एक पॉपुलर सुपरस्टार होने के बावजूद, उनकी सफलता का असल पैमाना अपने बच्चों की खुशी में है. इरा खान की शादी में आमिर खान का जो रूप देखने मिला है उससे साबित होता है कि भले ही आप देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हों और सारा स्टारडम आपके कदमों में हो, लेकिन जब पिता बनने की बात आती है, तो वह हमेशा चिंतित, विनम्र और अभिभूत और अपनी बेटी के लिए खुशियां ही चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: अजय-सलमान से लेकर रणवीर सिंह तक, जब इन सितारों ने पुलिस की वर्दी पहन दिखाई दबंगई, जमकर बजी तालियां
Source: IOCL





















