Inside Video: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचा बॉलीवुड, अंबानी परिवार भी थिरका
Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सलमान- शाहरुख और आमिर से लेकर ऐश्वर्या- अभिषेक सभी ने काफी खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दीं. इनकी इनसाइड वीडियोज आप यहां देख सकते हैं.

Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. उदयपुर के होटल उदय विलास में चल रहे इस जश्न में रविवार को बी टाउन के काफी सारे सितारों ने महफिल सजाई. ऐसे में उनके काफी सारे इनसाइड वीडियोज सामने आए है. मुकेश अंबानी के करीबी शाहरुख खान से लेकर सलमान खान सभी ने ईशा के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए शानदार डांस परफॉर्मेंसेज दीं.
इस इवेंट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ 'तेरे बिना' पर बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी. काफी समय बाद ऐश्वर्या यूं अभिषेक के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ईशा के प्री वेडिंग सेलिब्रेश से सामने आए इस वीडियो में सलमान खान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'कोई मिल गया' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में सलमान के साथ अंबानी फैमिली के काफी सारे लोग दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख खान की बात करें तो उन्होंने स्टेज पर मौजूद सभी लोगों के 'शावा शावा' पर डांस करने पर मजबूर कर. शाहरुख के मूव्स देखकर सभी लो उनके कदम से कदम मिलाने लगे. यहां देखिए शाहरुख का ये वीडियो.
View this post on Instagram
इसके साथ ही शाहरुख खान और आमिर खान खान का साथ में डांस करते भी एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. आमिर और शाहरुख 'सारे नाचो' पर साथ में बेहतरीन परफॉर्म करते दिखाई दे रहे है.
View this post on InstagramAamir Khan and Shah Rukh Khan have a blast at Isha Ambani wedding udaipur @manav.manglani
ईशा की शादी में सबसे ज्यादा कोई खुश है तो वो है उनके पिता मुकेश अंबानी और मम्मी नीता अंबानी. ये दोनों इस शादी में सबसे ज्यादा डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले इस सेरेमनी का आयोजन उदयपुर के उदय विलास व सिटी पैलेस में किया गया है. इस सेरेमनी को अटेंड करने हिलेरी क्लिंटन से लेकर सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर तक देश के सभी बड़े सितारे उदयपुर पहुंचे हैं.
ईशा अंबानी की संगीत सेरमनी में अमेरिकी सिंगर-डांसर बियोंसे का भी कंसर्ट हुआ. बॉलीवुड के किंग खान संगीत सेरेमनी को होस्ट किया. शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान के साथ उदयपुर पहुंचे. इसके अलावा अलावा हाल ही में दुल्हन बनीं प्रिंयका चोपड़ा भी ईंशा की संगीत सेरेमनी में अपने पति निक जोनास के साथ पहुंचीं.
आपको बता दें कि इस शाही शादी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट तक लाने के लिए 92 चार्टड प्लेन किराए पर लिए गए हैं ताकि मेहमानों को उदयपुर पहुंचने में दिक्कत ना हो.
View this post on Instagram
Source: IOCL























