Tyrion Lannister के हमशक्ल तारिक मीर को बड़ा ब्रेक, सलमान की फिल्म 'भारत' में आएंगे नज़र
भारत में भी Tyrion मिल गया है. दरअसल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले तारिक मीर की शक्ल हू-ब-हू Tyrion Lannister से मिलती है.

मुंबई: अमेरिकन टीवी सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के मशहूर किरदार पीटर डिंकलेज उर्फ Tyrion Lannister (टिरियन लैनिस्टर) को कौन नहीं जानता. दुनियाभर में टाइरिन के चाहनों वालों की कोई कमी नहीं हैं. छोटे कद के इस अभिनेता ने अपनी दमदार अदाकारी से खूब नाम कमाया है. भारत में भी Tyrion के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है शायद इसी लिए सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में इंडियन Tyrion नज़र आएगा.
जी हां, भारत में भी Tyrion मिल गया है. दरअसल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले तारिक मीर की शक्ल हू-ब-हू Tyrion Lannister से मिलती है. इन दिनों उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है. खबर यह भी है कि तारीक को सलमान की फिल्म ‘भारत’ में सर्कस वाले सीन में भी देखा जाएगा.
कुछ महीने पहले निर्देशक इम्तियाज़ अली ने तारिक के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “पहलगाम फेस्टिवल में Tyrion Lannister के साथ.” हालांकि उस वक्त तारिक की ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी.
अब सलमान खान के स्टाइलिस्ट एशले रेबेलो ने तारिक मीर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. एशलो की ये तस्वीर फिल्म ‘भारत’ के सेट की है. तस्वीर में तारिक भी पूरी तरह से तैयार नज़र आ रहे हैं. एश्लो के तस्वीर शेयर करने के बाद से अब तारिक मीर की हर ओर चर्चा हो रही है.
Source: IOCL





















