बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर खुलकर बोले इम्तियाज अली, एक्ट्रेसेस को दी ऐसी सलाह
Imtiyaz Ali On Casting Couch: जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि कॉम्प्रोमाइज करने से किसी को बेहतर मौके मिलेंगे, ये एक झूठ है.

Imtiyaz Ali On Casting Couch: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर कई एक्ट्रेसेस खुलकर बात कर चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए दर्दनाक एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं. वहीं अब जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि ऐसा जरूरी नहीं कि अगर कोई लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है तो ये जरूरी नहीं कि उसे रोल मिल ही जाएगा.
IFFI गोवा में बात करते हुए डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा- 'मेरा यकीन करें कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री इसीलिए रिमार्केबल है जैसे ये महिलाओं के साथ बर्ताव करती है. ये महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है.'
उन्होंने आगे कहा- 'मैं 15-20 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर रहा हूं. मैंने कास्टिंग काउच के बारे में बहुत सुना है.'
'अगर कोई लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है, तो उसे...'
इम्तियाज अली कहते हैं- 'एक लड़की आती है, वो डरी हुई है और उसे कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत महसूस होती है. मैं आपको बता दूं, अगर कोई महिला या लड़की 'ना' नहीं कह सकती, तो उसके कामयाब होने की संभावना जरूरी नहीं बढ़ जाती. ऐसा नहीं है कि अगर कोई लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है, तो उसे एक रोल मिलेगा ही. अगर कोई लड़की 'ना' कह सकती है और खुद की रिस्पेक्ट करती है, तभी दूसरे भी उसकी इज्जत करेंगे.'
'कॉम्प्रोमाइज करने से फिल्म इंडस्ट्री में आपको बेहतर मौके मिलेंगे'
जब वी मेट डायरेक्टर ने आगे कहा- 'मेरे जैसे लोग और कई दूसरे लोग अक्सर इस बारे में सोचते हैं कि क्या हम किसी को गंभीरता से लेते हैं या नहीं, हमें किसी को कास्ट करने के लिए उसकी इज्जत करनी होगी. इसलिए प्लीज समझें कि ये सोच कि कॉम्प्रोमाइज करने से फिल्म इंडस्ट्री में आपको बेहतर मौके मिलेंगे, ये एक झूठ है. मेरे एक्सपीरियंस में, ये इसके बिल्कुल उलट है. जो लोग कॉम्प्रोमाइज करते हैं वे अक्सर अपने करियर से भी कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं.'
ये भी पढ़ें: ना शानदार वेन्यू, ना हजारों मेहमान... ऐसे होगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी, नागार्जुन ने बताई सारी डिटेल्स
Source: IOCL






















