VIDEO: अरमेनिया में हुमा कुरैशी ने किया डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
हुमा कुरैशी इन दिनों अरमेनिया में छुट्टियां मना रही हैं. यह वीडियो वहीं का है. अरमेनिया की गलियों में हुमा कुरैशी घूम रही थीं. इस बीच एक स्ट्रीट म्यूजिशियन के धुनों पर वो थिरकने लगीं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक म्यूज़िशियन के धुनों पर डांस करती नज़र आ रही हैं. तभी अचानक एक महिला आती हैं और सामने रखे बैग में कुछ पैसे डाल देती हैं.
बता दें कि हुमा कुरैशी इन दिनों अरमेनिया में छुट्टियां मना रही हैं. यह वीडियो वहीं का है. अरमेनिया की गलियों में हुमा कुरैशी घूम रही थीं. इस बीच एक स्ट्रीट म्यूजिशियन के धुनों पर वो थिरकने लगीं लेकिन एक महिला ने उन्हें शायद डांसर समझकर म्यूज़िशियन के सामने रखे बैग में पैसे डाल दिए.
महिला को पैसे डालते देख हुमा ने उनका अभिवादन किया और ज़ोर से हंसते हुए वहां से चली गईं. हुमा के इस वीडियो को करीब 17 घंटो में 78 हज़ार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखें वीडियो..
हुमा के फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म काला में नज़र आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. फिल्म में हुमा के अभिनय की भी तारीफ हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















