Krrish 4: 'कृष 4' इस बार मचाएगी और ज्यादा धमाल? ऋतिक रोशन निभाएंगे एक बड़ी जिम्मेदारी, पाप राकेश रोशन ने कर दिया ऐलान
Krrish 4: ऋतिक रोशन सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बन गए हैं. दरअसल एक्टर कृष 4 से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसकी अनाउंसमेंट उनके पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने की है.

Krrish 4: कृष फ्रेंचाइज़ी बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट रही है. इस फ्रेंचाइजी ने ऋतिक रोशन को भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक बना दिया था. अब मच अवेटेड 'कृष 4' की भी तैयारी शुरू हो गई है. दिलचस्प बात ये है कि 'कृष 4' में ऋतिक रोशन सुपरहीरो के किरदार में तो नजर आएंगे ही वहीं वे इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभालेंगे. ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. इसी के साथ 'कृष 4' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी पीक पर पहुंच गई है.
ऋतिक रोशन 'कृष 4' के साथ निर्देशन की कर रहे शुरुआत
ऋतिक रोशन 'कृष 4' के साथ डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. अपनी मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेजेंस और अपने काम के प्रति डेडीकेशन के लिए जाने जाने वाले, ऋतिक के निर्देशन में कदम रखने से फैंस बेहद खुश हैं. राकेश रोशन ने ऋतिक के डायरेक्शन मे डेब्यू की अनाउंसमेंट करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
‘25 साल पहले एक्टर के तौर पर किया लॉन्च अब डायरेक्टर के तौर पर’
राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “ डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है. इस नए अवतार के लिए तुम्हें ढेरो शुभकामनाएं, विद गुड विशेज एंड ब्लेसिंग्स! “
View this post on Instagram
तमाम सेलेब्स भी दे रहे बधाई
वहीं राकेश रोशन की इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने भी कमेंट कर बधाई दी है. प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट बॉक्स में क्लैप, फायर और हार्ट की इमोजी पोस्ट की है. वहीं सुभाष घई ने लिखा है, “ मुझे यकीन है कि ऋतिक एक निर्देशक के रूप में भी बेहतरीन काम करेंगे. मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा.” ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी एक्टर पर प्यार लुटाते हुए कई सारी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं.


राकेश रोशन को है ऋतिक पर गर्व
वहीं राकेश रोशन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ “मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी को शुरू से ही मेरे साथ जिया, महसूस किया और इसके सपने देखे हैं. ऋतिक के पास कृष की यात्रा को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक क्लियर और बहुत ही महत्वाकांक्षी विज़न है. मुझे इससे ज़्यादा गर्व की अनुभूति नहीं हो सकती कि वह एक ऐसी फ़िल्म के लिए निर्देशन की टोपी पहने हुए हैं, जिसका मतलब एक परिवार के रूप में हमारे लिए दुनिया है. कृष ने दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन किया है और ऋतिक अब इस सुपरहीरो सागा के अगले चैप्टर्स को लाएंगे और इतने साल पहले मेरे द्वारा बनाए गए विज़न को और ज्यादा ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.”
ये भी पढ़ें:-Kesari Chapter 2: अक्षय-माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' में क्या होगा अनन्या पांडे का रोल? फिल्म से लुक हुआ रिवील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























