'फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, एक गाना बचा है', ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' पर दिया अपडेट, Jr NTR को बताया फेवरेट
War 2 Update: ऋतिक रोशन ने हाल ही में 'वॉर 2' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर भी बात की है और उन्हें शानदार बताया है.

War 2 Update: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी भी बाकी है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में 'वॉर 2' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर भी बात की है और उन्हें शानदार बताया है.
अटलांटा, जॉर्जिया में एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा- 'बहुत डर रहा था मैं कि पार्ट 2 कैसी होगी. लेकिन मुझे कहना होगा कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. एक गाना बचा है बस, फिल्म शूट हो गई है और वो गाना जूनियर एनटीआर के साथ है, जिसे मैं अब फिल्माने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा.'
Hrithik Roshan promises War-2 better than War.. @iHrithik 👌🏻👌🏻👌🏻 https://t.co/UJgXvPcheH pic.twitter.com/ar1Nv2ukrn
— SRKian13 (@SRKian_13) April 5, 2025
ऋतिक रोशन ने की जूनियर एनटीआर की तारीफ
ऋतिक रोशन ने आगे जूनियर एनटीआर की तारीफ की और कहा- 'मैं नर्वस हूं और वो (जूनियर एनटीआर) कमाल के हैं. लेकिन यह फिल्म पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी. इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें. मैंने अभी-अभी उनके साथ 'वॉर 2' किया है और वो कमाल के हैं. वो शानदार हैं. वो एक बेहतरीन टीममेट हैं, यार और मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है और मैं इंतजार नहीं कर सकता कि आप लोग 14 अगस्त को वॉर 2 देखें.'
Hrithik Roshan promises War-2 better than War.. @iHrithik 👌🏻👌🏻👌🏻 https://t.co/UJgXvPcheH pic.twitter.com/ar1Nv2ukrn
— SRKian13 (@SRKian_13) April 5, 2025
'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर
बता दें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वॉर 2' साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है. 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. 'वॉर 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' से होगा. 'कुली' भी 14 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है.
वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन के पास पाइपलाइन में 'कृष 4' भी है. इस फिल्म के जरिए एक्टर डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस की टूटी 9 साल की शादी, पति ने तलाक की अनाउंसमेंट की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















