एक्सप्लोरर
कंगना रनौत से बॉक्स ऑफिस क्लैश पर ऋतिक ने लिया बड़ा फैसला, बदल दी 'सुपर 30' की रिलीज डेट
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर छिड़े विवाद पर अब ऋतिक का जवाब आया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की मांग की है.

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर छिड़े विवाद पर अब ऋतिक का जवाब आया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की मांग की है. ऋतिक रोशन ने ट्विटर के जरिए एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस विवाद को और न हवा देते हुए स्वयं उन्होंने फिल्म के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वो जल्द ही इस फिल्म के लिए किसी नई रिलीज डेट का ऐलान करें. अपने बयान में ऋतिक ने लिखा, "मेरी फिल्म को एक और मीडिया सर्कस बनाने की अनुमति न देते हुए, मैंने अपने आप को व्यक्तिगत आघात और इससे होने वाली मानसिक हिंसा से बचाने के लिए फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज की तारीख को बदल करने का निर्णय लिया है. फिल्म तैयार होने के बावजूद, मैंने अपने निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अगली रिलीज डेट की घोषणा करें. उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, मेरे पूरी तरह से निराश होने के बावजूद, मैं हम में से बहुत से लोगों को प्रोत्साहित करने का गवाह रहा हूं जो उत्पीड़न का एक खुला और कठोर मामला था. मुझे अब भी, समाज की सामूहिक चेतना के लिए धैर्यपूर्वक और चुपचाप इंतजार करना चाहिए ताकि हमारे समाज की नागरिकता में विश्वास बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों का संज्ञान लिया जा सके. यह असहाय असहायता अब समाप्त होनी चाहिए."
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 9, 2019आपको बता दें कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच एक बार फिर ये विवाद उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश के चलते शुरू हआ. दरअसल, ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' और कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' एक ही दिन रिलीज होने वाली थी. ये दोनों ही फिल्में 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. इसी क्लैश को लेकर कंगना की बहन रंगोली द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा था कि ऋतिक इस क्लैश की वजह से सोशल मीडिया पर अपने पीआर के जरिए कंगना के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























