'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म के दौरान अभय देओल और फरहान अख्तर मरते-मरते बचे थे, ऋतिक रोशन से हुआ था ये हादसा, देखें वीडियो
फिल्ममेकर जोया अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ा खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन की एक गलती की वजह फरहान अख्तर और अभय देओल की मौत हो सकती थी.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बिहाइंड द सीन वीडियो है. इसे फिल्ममेकर जोया अख्तर की प्रोडक्शन टाइगर बेबी फिल्म्मस के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया गया है. ये वीडियो ऑफ द रिकॉर्ड सीरीज के तहत जारी किया गया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अभय देओल की आवाज है, जो फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बता रहा है.
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ऑडियंस के लिए जितनी खास थी, उतनी ही इसके मेकर्स के लिए. ये फिल्म साल 2011 में शूट हुई थी. फिल्म में एक सीन को शूट करते ऋतिक रोशन ने अभय देओल और फरहान को फिल्माते 'लगभग मार डाला' था. अपनी जान बचाने के लिए फरहान अख्तर चलती गाड़ी से कूद भी गए थे. इस वीडियो में इस सीन को भी दिखाया गया है.
इंजन बंद करना भूल गए थे ऋतिक रोशन
फिल्म में केटरीना कैफ और कल्कि कोचलीन के साथ ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल थे. वीडियो की शुरुआत फिल्म के एक सीन से होती है जिसमें तीनों बर्सिलोना से कोस्टा ब्रावा जाते हैं. ऋतिक को ऑफिस से एक कॉल आता है. अभय देओल के मुताबिक, ऋतिक रोशन गाड़ी चलाते हैं और सड़क की एकतरफ गाड़ी को खड़े करते हैं लेकिन कार इंजन बंद करना भूल जाते हैं.
यहां देखिए बिहाइंड द सीन वीडियो-
View this post on Instagram
खाई में गिरने वाली थी कार
इसके बाद ऋतिक रोशन कार से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन इंजन चालू होने के वजह से कार खाई की तरफ लुढ़कने लगती है और फरहान अख्तर घबराकर कार से कूद जाते हैं. अभय देओल ने कहा,"इस सीन को शूट करने से पहले ऋतिक रोशन ने मुझे और फरहान खान को लगभग मार ही दिया था. फरहान काफी तेज थे. वह तुरंत कूद गए और मैं वहां बैठे हुए सोच रहा था कि मैं तो अब मरने जा रहा हूं."
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बनर्जी के करियर में ओटीटी प्लेटफॉर्म बना यू टर्न, पहले एक जैसे रोल हो गए थे बोर
Katrina Kaif से डरती हैं Parineeti Chopra, खुद बताया था इसके पीछे का कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























