Housefull 5 Trailer Out: कॉमेडी से हाउसफुल है अक्षय कुमार की फिल्म, मर्डर मिस्ट्री का भी लगेगा तड़का
Housefull 5 Trailer Out: हाउसफुल 5 का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर.

Housefull 5 Trailer Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है. हाउसफुल के ट्रेलर में फैंस को कॉमेडी का डोज मिलेगा. फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं.
ट्रेलर में क्या दिखाया गया?
ट्रेलर में दिखाया गया कि रंजीत डोबरियाल ने अपने बर्थडे की पार्टी एक क्रूज पर होस्ट की है. इस पाटी में वो अपनी विल सुनाने वाले हैं. उनके सारे बच्चे इस पार्टी में पहुंचे. लेकिन विल सुनाने से पहले ही रंजीत का मर्डर हो जाता है. बस यहीं से शुरू होता है कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का.
ट्रेलर से ही फिल्म की कहानी समझ आ रही है. लेकिन फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. अक्षय कुमार के पंच जबरदस्त है. वहीं रितेश देशमुख भी कमाल कॉमेडी करते दिखे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा जैसी एक्ट्रेसेस हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार को बंदरों के साथ भी जबरदस्त एक्ट करते देखा गया. वहीं जैकी श्रॉफ ने भी बेटे टाइगर श्रॉफ का फेमस डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या? का भी इस फिल्म में इस्तेमाल किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि हाउसफुल 5 हाउसफुल सीरीज की पांचवी इंस्टॉलमेंट है. हाउसफुल 2010 में रिलीज हुई थी. हाउसफुल 2, 2012 में, हाउसफुल 3, 2016 में और हाउसफुल 4, 2019 में रिलीज हुई थी. हाउसफुल सीरीज की सारी फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब हाउसफुल 5 के ट्रेलर को देखकर भी फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतने सारे एक्टर्स को एक साथ स्क्रीन पर लाना और शानदार कॉमेडी करते हुए फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म को Tarun Mansukhani ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल की ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करते हैं सुनील शेट्टी, खुद दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















