Housefull 5 Box Office Collection Day 5: 'हाउसफुल 5' ने 'सिकंदर' और 'स्काई फोर्स' के भी छुड़ाए छक्के, अपने नाम किया नया रिकॉर्ड
Housefull 5 Box Office Collection Day 5: 'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. अब ये साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 5: साल की मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल 5' का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अक्षय कुमार की ये कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में छा गई है और जमकर नोट छाप रही है. दर्शकों को एंटरटेन कर रही 'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है और नए आयाम रच रही है.
6 जून को बड़े पर्दे पर आई 'हाउसफुल 5' को अब रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. पिछले चार दिनों में फिल्म ने कई दूसरी फिल्मों को मात देकर रिकॉर्ड बनाया है. अब 'हाउसफुल 5' साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. पांचवें दिन के कलेक्शन के साथ 'हाउसफुल 5' ने ये रिकॉर्ड बना लिया है.
View this post on Instagram
'हाउसफुल 5' के पांच दिनों का कलेक्शन
'हाउसफुल 5' के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.35 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 32.38 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 35.10 करोड़ रुपए कमाए और चौथे दिन का कलेक्शन 13.15 करोड़ रुपए रहा. इसी के साथ 'हाउसफुल 5' ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते हुए कुल 104.98 करोड़ रुपए कमा लिए थे. अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'हाउसफुल 5' ने पांचवें दिन भारत में अब तक (रात 11 बजे तक) 10.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 115.73 करोड़ रुपए हो गया है.
2025 की तीसरी बड़ी फिल्म बनी 'हाउसफुल 5'
सलमान खान की 'सिकंदर' ने भारत में 110.1 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने 112.75 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 'हाउसफुल 5' ने 'सिकंदर' और 'स्काई फोर्स' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ 'हाउसफुल 5' इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























