Housefull 5 Advance Booking: 'हाउसफुल 5' क्या प्री टिकट सेल में तोड़ पाएगी 'रेड 2' का 'रिकॉर्ड', जानें- क्या कहती है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Housefull 5 Advance Booking: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ अभी एडवांस बुकिंग में ज्यादा स्पीड नहीं पकड़ पाई है. हालांकि ये आज सनी की जाट को मात देगी की और 2025 की टॉप 5 प्री सेल्स में जगह बना लेगी.

Housefull 5 Advance Booking Day 1: अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर ‘हाउसफुल 5’ का बज पीक पर पहुंच गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया हैं. इसी के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी हो रही है. हालांकि फिल्म प्री टिकट सेल में स्पीड नहीं पकड़ पा रही है. चलिए यहा जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है?
‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई
‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. ये फिल्म मल्टीस्टारर है और प्रॉपुलर हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त है जिसके चलते फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. इन सबके बीच एक जून से ‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग हो रही है हालांकि प्री टिकट सेल उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है. इस बीच ‘हाउसफुल 5’ के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- सुबह 11 बजे तक के ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन के लिए 70 हजार 706 टिकटों की सेल की है.
- इसी के साथ फिल्म ने ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर देश भर में 2.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- वहीं ब्लॉक की गई सीटों के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई 5.17 करोड़ रुपये हो गई है.
उम्मीद के मुताबिक एडवांस बुकिंग नहीं हो रही
इस शुक्रवार बॉलीवुड में कोई बड़ा क्लैश नहीं है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के लिए लोगों ममें एक्साइटेमेंट को देखते हुए उम्मीद थी कि इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंगो होगी लेकिन रिलीज से पहले की अच्छी चर्चा के बावजूद, ये प्री टिकट सेल को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
2025 की टॉप 5 बॉलीवुड प्री-सेल्स में जगह बना पाएगी हाउसफुल 5?
देशभर में हाउसफुल 5 की करीब 70 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैंय महाराष्ट्र में इस फिल्म की सबसे अच्छी एडवांस बुकिंग हो रही है. अन्य प्रमुख सर्किट में दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना शामिल हैं हाउसफुल 5 में साजिद नाडियाडवाला ने सबसे बड़ी कास्टिंग की है. उम्मीद थी कि हाउसफुल 5 दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचेगी और बॉलीवुड में 2025 की टॉप 3 प्री-सेल्स में छावा और सिकंदर के साथ कंपीट करेगी. हालांकि, रियलिटी ये है कि यह अभी तक टॉप 5 में भी नहीं आ पाई है.
बॉलीवुड में 2025 की टॉप 5 डे 1 एडवांस बुकिंग (भारत में ग्रॉस कलेक्शन)
- छावा: 13.85 करोड़
- सिकंदर: 10.09 करोड़
- रेड 2: 6.52 करोड़
- स्काई फोर्स: 3.82 करोड़
- जाट: 2.59 करोड़
हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग में जाट को आज देगी मात
हाउसफुल 5 आज सनी देओल की जाट को पछाड़ देगी. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पछाड़ने के लिए इस कॉमेडी थ्रिलर को 80% की छलांग लगानी होगी. ये फिल्म अभी भी रिलीज से 48 घंटे दूर है. ऐसे में उम्मीद है कि ये प्री टिकट सेल में स्पीड बढ़ा ले. इसके बाद, ये टॉप 3 प्री-सेल्स के साथ कंपीट करेगी. हालांकि, रेड 2 के 6.52 करोड़ को पाप करना इसके लिए मुश्किल हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















