‘मेरे वकील ने जवाब दे दिया’, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के कानूनी पेंच पर तोड़ी चुप्पी
Hera pheri 3 Update: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर ट्वीट किया औऱ कहा कि, ‘मेरे वकील अमीत नाइक ने इसपर उचित जवाब भेज दिया है.’

Paresh Rawal On Hera Pheri 3: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर परेश रावल इन दिनों 'हेरा फेरी 3' फिल्म छोड़ने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एक्टर के अचानक फिल्म से निकलने पर इसके निर्माता अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की. जिसपर अब परेश रावल ने भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि मेरे वकील ने उन्हें उचित जवाब दे दिया है.’
'हेरा फेरी 3' पर परेश रावल ने दिया जवाब
परेश रावल ने आज यानि रविवार की सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी मेरे फिल्म से बाहर निकलने के बारे में जवाब भेजा है. एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे.' बता दें कि अमीत नाइक एक फेमस वकील हैं. जिन्हें कई मामलों में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी जाना जाता है.
My lawyer, Ameet Naik, has sent an appropriate response regarding my rightful termination and exit. Once they read my response all issues will be laid to rest.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 25, 2025
परेश रावल पर हुआ था 25 करोड़ का मुकद्मा
बता दें कि जब परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की बात कही थी. तो उनके फैंस को गहरा झटका लगा था. इसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर किया था. साथ ही ये भी बताया गया कि इस फिल्म को अचानक छोड़ने के फैसले से फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है.
परेश रावल ने वापिस कर दिए थे पैस
वहीं इससे पहले अक्षय कुमार की तरफ से बताया गया था कि परेश रावल को फिल्म में काम करने से पहले 11 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक परेश रावल ने इस 11 लाख को 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है. बता दें कि इस फिल्म में शुरुआत से ही दर्शकों ने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी देखी है.
ये भी पढ़ें -
‘कीमत चुका रही हूं..’ दो साल से घर बैठी हैं टीवी की ये हसीना, काम ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी
Source: IOCL






















