जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ HappyBirthdayPrabhas, कल ‘बाहुबली’ करेंगे खास एलान
Happy Birthday Prabhas : फैंस प्रभास को झोली भर भर के बधाईयां दे रहे हैं. उनके डायलॉग, उनकी तस्वीरें और उनसे ज़ुड़े मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

मुंबई: हिंदुस्तानी सिनेमा के इतिहास में सबसे कामयाब फिल्म ‘बाहुबली’ के मुख्य अभिनेता प्रभास कल अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन उनकी दीवानगी का आलम ये है कि बर्थडे से एक रोज़ पहले ही फैंस उनका जन्मदिन मना रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ ही घंटों में HappyBirthdayPrabhas के हैशटेग के साथ 10 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
फैंस प्रभास को झोली भर भर के बधाईयां दे रहे हैं. उनके डायलॉग, उनकी तस्वीरें और उनसे ज़ुड़े मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. आज कई घंटो से प्रभास ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रभास फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ में जुटे हुए हैं. फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज़ किया है. साथ ही यूवी क्रिएशन ने ‘शेड्स ऑफ साहो’ के नाम से एक यूनिक सीरीज़ चलाने का भी एलान किया है जिसकी शुरूआत कल से होगी.
Announcing #ShadesOfSaaho, a unique series unveiling fascinating titbits of this stellar project. Out tomorrow at 11AM. Stay Tuned ! #Saaho#Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @SaahoOfficial @UV_Creations @TSeries pic.twitter.com/o3vHHhiIbc
— UV Creations (@UV_Creations) October 22, 2018
‘साहो’ में प्रभास के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नज़र आएंगी. इस फिल्म में प्रभास हैरतअंगेज़ स्टंट करते हुए भी दिखाई देंगे. फिल्म में प्रभास एक जासूस की भूमिका में नज़र आएंगे. ‘साहो’ का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए का है. इसे तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
यहां देखें 'बाहुबली' प्रभास के कुछ हिट एक्शन सीन्स...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















