हंसल मेहता की 'ओमर्ता' हमारा सबसे विस्फोटक काम: राजकुमार राव

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उन्होंने हंसल मेहता के साथ जो काम किया है उसमें उनकी आगामी फिल्म ‘ओमर्ता’ अब तक का सबसे विस्फोटक काम है. फिल्म निर्देशक ने हाल ही में इस फिल्म की पहली तस्वीर ट्वीट की थी. इस फिल्म में राव अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Soon... #Omerta. @RajkummarRao pic.twitter.com/GIgUylzRqb
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 10, 2016
यह राव और मेहता की साथ में चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘अलीगढ़’, ‘सिटीलाइट्स’ और ‘शाहिद’ में काम किया था. इन फिल्मों को आलोचकों ने काफी सराहा था.
राव ने कहा, ‘‘ओमर्ता हमारी अब तक की सबसे विस्फोटक फिल्म है. यह ऐसा कुछ है जो हर किसी के लिए नया होगा. हमने ऐसा अब तक देखा नहीं होगा.’’ वह अपनी एक और फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में काम करने को लेकर भी उत्साहित हैं. इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और कृति सैनन भी नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















