फिजिकल ट्रेनिंग ली, डाइट फॉलो की, 'ग्राउंड जीरो' में BSF कमांडेंट का किरदार निभाने के लिए इमरान हाशमी ने की थी कड़ी तैयारी
सच्ची घटना पे आधारित ग्राउंड जीरो में अपने रोल को असली दिखाने के लिए अभिनेता इमरान हाशमी ने कड़ी मेहनत की, जिसके लिए उन्होंने शारीरिक ट्रेनिंग और सख्त डाइट फॉलो की

Ground Zero; ग्राउंड जीरो का ट्रेलर आते ही लोगों के दिलों में उतर गया है. ये कहानी है बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की, जिन्होंने दो साल लंबी एक अहम जांच को लीड किया था. ये रोल बीएसएफ की पिछले 50 साल की सबसे अहमऑपरेशन में से एक से प्रेरित है. फिल्म में इमरान हाशमी एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं, जहां दम, दिमाग और इमोशन का जबरदस्त मेल दिखेगा.
इस कहानी और वर्दी के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए इमरान हाशमी ने खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से बदल डाला.
इमरान ने कहा यह किरदार निभाना मेरे लिए सबसे इमोशनल
वो कहते हैं, “एक आर्मी अफसर, BSF कमांडेंट का किरदार निभाना मेरे करियर का सबसे इमोशनल और मेहनती सफर रहा है. ये लोग सबसे मुश्किल हालात में, हमेशा खतरे के साए में रहते हुए, ड्यूटी निभाते हैं, वो भी बिना किसी शिकायत के. मैंने महीनों फिजिकल ट्रेनिंग ली, डाइट फॉलो की, और अपनी रोज़मर्रा की लाइफ पूरी तरह बदल दी ताकि मैं उस सोच में खुद को ढाल सकूं. ये सिर्फ वर्दी पहनने की बात नहीं थी, बल्कि उसे कमाने की बात थी. वो जो हमारे देश के लिए करते हैं, वो वाकई में कमाल से कहीं ज़्यादा है और मैं उस सच्चाई के साथ उनके लिए सम्मान दिखाना चाहता था.”
इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान ने मिलकर बनाया है
अपने रॉ टोन, असली माहौल और बीच में बसी एक ज़बरदस्त कहानी के साथ, ग्राउंड ज़ीरो उन गुमनाम वीरों को सलाम है जो देश की सबसे खतरनाक सरहदों पर डटे रहते हैं. जो दिखते नहीं, पर कभी झुकते भी नहीं.एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से पेश की गई ये फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर बनाई है. इसे डायरेक्ट किया है तेजस देओस्कर ने. फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बागती, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को थियेटर्स में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL