'मेरी कुंडली में हैं दो शादियां, सुनीता तैयार रहे...', जब गोविंदा ने खुद कही थी ये बात
Govinda: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच एक बार एक्टर ने पत्नी के सामने ही कहा था कि उनकी कुंडली में दो शादियों का योग है.

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की 37 साल की शादी टूटने के रूमर्स फैले हुए हैं. हालांकि एक्टर के वकील ने कहा है कि सुनीत ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी लेकिन अब जोड़े के बीच में सब कुछ ठीक है. इन सबके बीच गोविंदा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कुंडली में दो शादियों का योग है.
गोविंदा ने कहा था मेरी कुंडली में है दूसरी शादी का योग
दरअसल स्टारडस्ट मैग्जीन को गोविंदा ने 1990 में एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने हिंट दिया था कि उनकी कुंडली में एक से ज्यादा शादिया हैं. गोविंदा ने कहा था,"कल, कौन जानता है, मैं फिर से किसी के साथ इन्वाल्व हो सकता हूं, और शायद मैं उस लड़की से शादी कर लूं जिसके साथ मैं जुड़ा हूं. लेकिन सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. तभी मैं फ्री महसूस करूंगा. मेरी कुंडली में दूसरी शादी है.''
नीलम के प्यार में दीवाने थे गोविंदा
बता दें कि, 'अखियों से गोली मारे' एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस के लिए अपने अट्रैक्शन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि वह अपनी 'लव 86' की नायिका नीलम के प्यार में पागल हो गए थे और उन्होंने सुनीता से केवल इसलिए शादी की थी क्योंकिं उन्होंने वादा किया था. गोविंदा ने कहा था, “नीलम जैसी लड़की से मिलने के बाद, कोई भी आदमी अपना बैलेंट खो देगा. मैंने अपना सबकुछ पूरी तरह खो दिया था. मैं बहुत कंफ्यूज्ड था.
मुझे वह बेहद पसंद आयी. मुझे उससे प्यार हो गया था. मैं उससे शादी करना चाहता था. लेकिन मैं नहीं कर सका. और फिर भी, मैं जाने नहीं देना चाहता था, आज भी जब मैं उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ काम करते देखता हूं तो मुझे जलन होती है. मैं चाहता हूं कि वह दोबारा मेरे साथ फिल्में साइन करना शुरू करें. अगर कुछ नहीं, तो हम कम से कम दोस्त तो बन ही सकते हैं.''
गोविंदा ने जूही और दिव्या के लिए भी अट्रैक्शन किया था कबूल
गोविंदा ने उसी इंटरव्यू में को-स्टार्स जूही चावला और दिव्या भारती के लिए भी अपना अट्रैक्शन कबूल किया था. उन्होंने कहा, "वैसे मैं नियति में दृढ़ विश्वास रखता हूं.जो होना है, वह होकर रहेगा. हां, मुझे जूही बहुत पसंद है. दिव्या भारती भी. दिव्या बहुत सेंसुअस लड़की है. एक आदमी के लिए उसका विरोध करना मुश्किल है. मैं जानता हूं कि सुनीता इस सब से बहुत परेशान हो जाएगी. लेकिन उसे पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या की चार्मनेस से अट्रैक्टेड हूं."
Source: IOCL





















