सुनीता ने 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा के वकील बोले- 'गलतफहमियों की वजह से हुई थी अनबन'
Govinda Divorced News: गोविंदा पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. अब उनके वकील ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

Govinda Divorced News: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. गोविंदा की मैनेजर ने कहा था कि उनके बीच में मनमुटाव हुआ था, लेकिन अब सब ठीक है. इसी बीच गोविंदा के वकील ने रिएक्ट किया है.
गोविंदा के वकील ने तलाक की खबरों को बताया झूठा
गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'सुनीता आहूजा ने कुछ गलतफहमियों के बाद लगभग 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, गोविंदा और सुनीता ने अपने मतभेद सुलझा लिए और वे एक साथ खुश हैं. वो न्यू ईयर पर नेपाल भी गए थे और अब उनके बीच में सबकुछ ठीक है. कपल्स के बीच में ऐसी चीजें होती रहती हैं लेकिन वो लोग स्ट्रॉन्ग हैं और हमेशा साथ रहेंगे.'
इसके अलावा वकील ने उन खबरों को भी झूठा बताया जिनमें कहा गया था कि गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं. वकील ने कहा- 'गोविंदा जब MP बने थे तो उन्होंने ऑफिशियल काम के लिए बंगला लिया था. और ये बंगला उनके उस फ्लैट के बिल्कुल सामने है, जिसमें वो शादी के बाद से रह रहे हैं. वो काम के लिए बंगले में रहते हैं और कभी-कभी सो भी जाते हैं. लेकिन गोविंदा और सुनीता साथ ही रहते हैं.'
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुनीता का बयान अधूरा यूज किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए. सुनीता ने इसमें ये भी कहा था कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए. कपल साथ में है और हमेशा साथ रहेंगे. कोई तलाक नहीं होने वाला है.
बता दें कि गोविंगा ने 1987 में सुनीता के साथ शादी की थी. उनकी शादी से दो बच्चे एक बेटी टीना और एक बेटा यशवर्धन हैं.
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी नहीं ये एक्ट्रेस थी 'बागबान' के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फिल्म को ठुकराने के बाद मामी गईं थीं भड़क
टॉप हेडलाइंस

