Good Newwz Movie Review: हंसी, ठहाकों के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज़
Good Newwz Movie Review: अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज़ रिलीज हो गई है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो रिव्यू पढ़ लें

स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी
डायरेक्टर: राज मेहता
रेटिंग: ***
साल के आखिरी में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों के लिए 'गुड न्यूज़' है. ये कॉमेडी फिल्म शुरु से लेकर आखिर तक अपने पंच लाइन और सिचुएशन से खूब हंसाती, गुदगुदाती है. कई जगह ऐसा भी होता है कि सिनेमाघर में लोगों के ठहाकों की गूंज में आप अगला डायलॉग मिस कर देते हैं. यू कहें तो इस साल 'साहो' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों का दर्द झेल चुके दर्शकों के लिए ये फिल्म 'मरहम' की तरह है.
इस साल बॉलीवुड ने कॉमेडी के मामले में कई तरह के नए एक्सपेरिमेंट किए. 'छिछोरे', 'उजड़ा चमन' और 'बाला' जैसे टॉपिक पर बनी फिल्में लोगों को खूब पसंद आई. इस फिल्म का टॉपिक भी नया है और कहीं भी अटपटा नहीं लगता है. अपने ऊपर लगा 'कलंक' धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म से हटा लिया है.
अक्षय कुमार के साथ इसमें करीना कपूर खान है. दोनों की जोड़ी बहुत ही क्यूट है और उनकी नोक-झोक देखकर हंसी आती है. वही दिलजीत दोसांझ के साथ कियारा आडवाणी हैं. ये दोनों पंजाबी कपल बने हैं और दोनों एक साथ जमते हैं. फिल्म में इनकी एंट्री देर से होती है लेकिन इनके आती है हंसी दोगुनी हो जाती है.
कहानी
इसमें वरुण बत्रा(अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) और हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका (कियारा अडवानी) की कहानी दिखाई गई है. ये दोनों कपल कई सालों से बच्चे की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन इन्हें गुड न्यूज़ नहीं मिलती है. दोनों कपल इसके लिए आईवीएफ का रास्ता अपनाते हैं लेकिन वहां पर कन्फ्यूजन होती है इनके स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं. दोनों के बच्चे दूसरे की पत्नी के पेट में पल रहे होते हैं. ये दोनों कपल फिर क्या रास्ता अख्तियार करता है. यही कहानी है.
डायरेक्शन
ये राज मेहता की डेब्यू फिल्म है. फिल्म का टॉपिक ऐसा है कि अगर कहीं भी थोड़ी गड़बड़ होती तो फिल्म अश्लील हो जाती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म के डायलॉग भी फनी हैं. इसे राज मेहता ने ज्योति कपूर और रिषभ शर्मा के साथ मिलकर लिखा है. फिल्म कई जगहों पर काफी रियल लगती है. बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जो कि आम लोग रियल लाइफ में भी वैसा ही फील करते हैं.
एक्टिंग
अक्षय कुमार हर तरह की फिल्में करते हैं. इसी साल हाउसफुल 4 में उनकी खूब आलोचना हुई थी जिसकी कसर उन्होंने ये फिल्म करके पूरी कर ली. इसमें वो करीना के साथ बहुत जमे हैं. इससे पहले ये जोड़ी 'कमबख्त इश्क' में दिखी थी. ग्लैमरस होने के साथ-साथ करीना कपूर वर्किंग वुमने के रोल में अच्छी दिखी हैं.
दिलजीत दोसांझ की एंट्री के बाद फिल्म का हर सीन फनी हो जाता है. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत इसमें भी पंजाबी के रोल में ही हैं. वो हिंदी और पंजाबी हर तरह के ऑडियंस को इंप्रेस करते हैं. वही कियारा के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं बचा है लेकिन वो पंजाबन के किरदार में भोली नज़र आती हैं.
क्यों देखें
आईवीएफ जैसा मुद्दा जो आमतौर पर लोगों को समझाना मुश्किल होता है उसे बहुत ही मजेदार ढंग से मेकर्स ने इसमें समझा दिया है. ये फिल्म ना बोर करती है और ना ही इसे मेकर्स ने बहुत खींचने की कोशिश की है. फिल्म कहीं भी गुड से बैड नहीं होती है. इसे आप नए साल पर बिना लॉजिक लगाए इन्जॉय कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















