Ghatak Re-Release Box Office: सनी देओल तोड़ेंगे सलमान खान का 1996 का रिकॉर्ड? सिर्फ 75 लाख की जरुरत
Ghatak Re-Release Box Office: सनी देओल की फिल्म घातक री-रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म नया रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ कुछ कदम दूर है.

Ghatak Re-Release Box Office: सनी देओल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. उनकी 1996 में आई फिल्म घातक री-रिलीज के लिए तैयार है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने बनाया था. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी और डैनी डेंजोंपा भी अहम रोल में नजर आए थे.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुातबिक, 1996 में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म राजा हिंदुस्तानी है. फिल्म ने 45 करोड़ की कमाई की थी. वहीं घातक ने 15.75 करोड़ कमाए थे. ऐसे में री-रिलीज में राजा हिंदुस्तानी का रिकॉर्ड ब्रेक करना तो घातक के लिए काफी मुश्किल है. हालांकि, ये फिल्म सलमान खान की जीत को पीछे छोड़ सकती है.
जीत में सनी देओल ने सपोर्टिंग रोल भी निभाया था. फिल्म में करिश्मा कपूर फीमेल लीड रोल में थे. जीत ने 16.5 करोड़ कमाए थे. जीत तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. अब अगर घातक को जीत को पीछे छोड़ना है तो फिल्म को 75 लाख रुपये की कमाई करनी होगी और अगर फिल्म ऐसा करती है तो ये 1996 की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी.
View this post on Instagram
1996 की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
राजा हिंदुस्तानी- 45 करोड़
अग्नि साक्षी- 19.85 करोड़
जीत-16.5 करोड़
घातक-15.75
खिलाड़ियों का खिलाड़ी- 15 करोड़
कब री-रिलीज होगी घातक?
बता दें कि घातक 21 मार्च को री-रिलीज हो रही है. 1996 में फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. उनके डायलॉग भी काफी चर्चा में रहे थे.
वहीं सलमान खान की बात करें तो वो फिल्म सिकंदर लेकर आ रहे हैं. सिकंदर ईद के मौके पर 28 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान का एक्शन अवतार दिखेगा. सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- नंबर वन हीरोइन का नाम जान आलिया-दीपिका के फैंस को लगेगी मिर्ची, देखें टॉप 10 की लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















