गौरी खान को झूठ बोलकर इस जगह हनीमून पर ले गए थे Shah Rukh Khan, फिल्म मेकर्स ने खर्च किया था पैसा
Gauri Khan Happy Birthday: शाहरुख खान और गौरी खान ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी. दोनों कपल गोल्स देते हैं. गौरी और शाहरुख की ऐसी रही लवलाइफ.
Gauri Khan Happy Birthday: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों सालों से साथ में हैं और कपल गोल्स देते हैं. शाहरुख और गौरी एक-दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख गौरी को झूठ बोलकर हनीमून पर लेकर गए थे.
हनीमून को लेकर शाहरुख ने गौरी से बोला था झूठ
शाहरुख की शादी गौरी से जब हुई थी उस वक्त शाहरुख करियर के शुरुआती दौर में थे. उस वक्त शाहरुख के पास इतना पैसा भी नहीं था.
फिल्म राजू बन गया जेंटलमेन की शूटिंग के दौरान ही उनकी शादी हुई थी. उनकी शादी दिल्ली में हुई थी. वो अपने हनीमून के लिए दार्जिलिंग के लिए गए थे. दिल्ली से वो फिल्म शूटिंग के लिए दार्जिलिंग गए थे.
एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख ने अपने हनीमून को लेकर किस्सा सुनाया था. दरअसल, शाहरुख ने शादी के बाद गौरी से झूठ बोला था. शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने गौरी से कहा था कि वो हनीमून के लिए पेरिस जाएंगे. लेकिन उस वक्त शाहरुख के पास उतने पैसे नहीं थे. फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग दार्जिलिंग में हो रही थी, तो शाहरुख गौरी को पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ही ले गए थे.
वहीं राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर मनोज लालवानी ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाहरुख खान और गौरी खान के हनीमून का खर्च फिल्म के मेकर्स ने उठाया था. मनोज ने बताया कि दार्जिलिंग में बहुत ठंड थी और शाहरुख के कमरे में हीटर नहीं था, फिर मनोज ने अपना हीटर शाहरुख और गौरी को दिया था.
View this post on Instagram
शाहरुख और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी. कपल के तीन बच्चे हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम खान. सुहाना खान ने इंडस्ट्री में फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. वहीं आर्यन डायरेक्शन में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं. वो फिल्म स्टारडम से डेब्यू करेंगे. खबरें हैं कि फिल्म में शाहरुख खान के रियल लाइफ इवेंट दिखाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता बच्चन ने होने वाली भाभी ऐश्वर्या राय को जब शादी को लेकर दी थी ये सलाह, मां जया ने ऐसे किया था रिएक्ट