पति संग उमराह करने पहुंची गौहर खान ने दिखाया बेटे का चेहरा, फैंस से की ये गुजारिश
Gauhar Khan Son Face Reveals: गौहर खान ने अपने बेटे का चेहरा रिवील कल दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस से एक गुजारिश भी की है.

Gauhar Khan Son Face Reveals: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मक्का में उमराह के लिए गई हैं. यहां वे अपने पति जैद खान और बेटे के साथ पहुंची हैं.
गौहर खान ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. गौहर ने अपने लाडले की पहली झलक दिखा दी है. जी हां, पूरे 10 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा रिवील किया है. गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर और जैद अपने बेटे को गोद में लिए उसे खेला रहे हैं.
फैंस से किया रिक्वेस्ट
इसे शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा है कि 'दुनिया वालों. अल्लाह के घर से हमारे नन्हें से प्रींस का सलाम कबूल करें. हम बहुत दिनों से जेहान का चेहरा रिवील करना चाहते थे. लेकिन इससे अच्छा मौका और कहां मिलता. हमारी सारी सनसाइंस इसे मिले. आमीन.' इतनी ही नहीं गौहर ने अपने सभी फैंस से रिक्वेस्ट भी की है. हम सिर्फ इसकी लाइफ में पॉजिटिविटी की दुआ करते हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि इसे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें.
View this post on Instagram
लोगों ने की जमकर तारीफ
वहीं जेहान पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर जेहरान की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक्ट्रेस के बेटे की क्यूटनेट से फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'मैम एकदम आपके जैसा लग रहा है. कितना क्यूट है.' तो किसी अन्य यूजर ने कमेंट में कहा कि 'बहुत प्यारा है...ढेर सारा प्यार'.
वहीं फैंस के साथसाथ कई सेलेब्स सुगंधा मिश्रा, किश्वरम मर्चेंट, सौंदर्या शर्मा, रित्विक धन्जानी, माही विज सहित कई स्टार्स ने भी गौहर के बेटे पर प्यार लुटाया है.बता दें कि गौहर ने शादी के तीन साल बाद अपने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने साल 2020 में म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद से निकाह किया था. वहीं 10 मई 2023 को गौहर ने बेटे को जन्म दिया था.
Source: IOCL






















