Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी विश करते हुए चप्पल पहने दिखीं Farah Khan तो हुईं ट्रोल, फिर कोरियोग्राफर ने ट्रोलर्स को दिया ऐसे जवाब
Ganesh Chaturthi 2023: फराह खान ने इंस्टाग्राम पर हुमा कुरैशी और पत्रलेखा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वे ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड सूट के साथ मैचिंग स्लीपर्स पहने दिखाई दे रही हैं.

Ganesh Chaturthi 2023: पूरा देश आज गणपति महोत्सव मना रहा है और एक दूसरे को गणेश चतुर्थी की बधाईयां दे रहे हैं. बॉलीवुड में भी सेलेब्स ने बड़े धूमधम से गणेश चतुर्थी मनाई है और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को भी इस पावन पर्व की बधाईयां दी हैं. इसी कड़ी में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी एक पोस्ट कर फैंस को गणपति महोत्सव की बधाई दी लेकिन वे ट्रोल हो गईं.
दरअसल फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर हुमा कुरैशी और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में फराह ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड सूट के साथ मैचिंग स्लीपर्स पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं हुमा पर्पल कलर के सूट तो पत्रलेखा गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. तीनों हसीनाएं फोटो में हाथ जोड़े खड़ी दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किया चप्पल पहनने पर ट्रोल
इस पोस्ट के साथ फराह खान ने लिखा- 'खान, कुरैशी और राव की तरफ से हैप्पी गणेश चतुर्थी. राजकुमार राव आप इतने बिजी थे कि हमने आपके बिना ही ऐसा कर लिया.' फराह खान को इस तस्वीर में चप्पल पहना देख नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'प्लीज गणेश जी के सामने अपनी चप्पलें उतार दें.' एक और शख्स ने लिखा- 'चप्पल पहनकर पूजा?'
फराह खान ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
फराह खान ने इन कमेंट्स का जवाब भी दिया है. उन्होंने कमेंट्स का रिप्लाई करते हुए लिखा- 'हम घर के बाहर थे, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. इसपर एक फैन ने फराह को जवाब दिया, 'मुझे लगता है आपको रिप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है, ये लोग बिना आईक्यू के बेहद ओवरस्मार्ट हैं.'
पत्रलेखा ने लिखा- 'तीन देवियां'
बता दें कि राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा ने भी गणपति पूजन की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. हुमा और फराह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए पत्रलेखा ने लिखा- 'तीन देवियां.'
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के Mannat को लेकर Gulshan Devaiah ने किया रिवील, कहा- 'घर में राधा-कृष्णा की एक बड़ी मूर्ति है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















