Sunny Deol Flop Films: गदर मचाने से पहले सनी देओल ने लगातार दी थी 13 फ्लॉप फिल्में, 'खराब' मूवीज की इतनी लंबी है लिस्ट गिनते-गिनते थक जाएंगे
Sunny Deol Flop Films List: सनी देओल ने कई शानदार फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है. उन्होंने एक बार तो लगातार 13 फ्लॉप फिल्में दी थीं.

Sunny Deol Flop Films List: सनी देओल इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं. उन्होंने गदर, यमला पगला दीवाना, इंडियन, बॉर्डर, जीत, दामिनी और डर जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं. 2023 में आई गदर 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी. फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए और 525.45 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया.
2013 से 2022 तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म
लेकिन गदर 2 से पहले सनी देओल का समय खराब चल रहा था. उन्होंने लगातार 13 फ्लॉप फिल्में दी थीं. सनी ने चुप, पल पल दिल के पास, ब्लैंक, भैयाजी सुपरहिट, मोहल्ला अस्सी, यमला पगला दीवाना फिर से, पोस्टर बॉयज, घायल वन्स अगेन, I Love NY, Dishkiyaoon, महाभारत, सिंह साब द ग्रेट और यमला पगला दीवाना 2 जैसी 13 फ्लॉप फिल्में दी थी. 2013 से 2022 तक उनकी एक भी फिल्म चली नहीं.
View this post on Instagram
फ्लॉप फिल्मों की लंबी है लिस्ट
इससे पहले 2011 में उनकी यमला पगला दीवान ही चली थी. लेकिन उससे पहले भी कई फिल्में फ्लॉप रहीं. उनकी खुदा कसम, हैलो डार्लिंग, Right Yaaa Wrong, फॉक्स, हीरोज, काफिला, फूल एंड फाइनल, बिग ब्रदर, नक्शा, तीसरी आंख- द हिडन कैमरा, जो बोले सो निहाल, लकीर, खेल, जाल, द हीरोज, कर्ज, जानी दुश्मन, 23rd March 1931 Shaheed , मां तुझे सलाम, कसम, ये रास्ते हैं प्यार के जैसी तमाम फिल्में दी थीं.
2001 में आई उनकी गदर भी हिट रही थी. हालांकि, गदर से पहले 9 फ्लॉप फिल्में दी थीं. फर्ज, चैम्पियन, दिल्लगी, अर्जुन पंडित, प्यार कोई खेल नहीं, Salaakhen, जोर, कहर, और प्यार हो गया फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा नहीं पाई थीं.
अब गदर 2 के बाद सनी देओल फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- The Diplomat Box Office Collection Day 11: 'द डिप्लोमैट' 2025 की टॉप 3 कमाई वाली फिल्म बनने से कितनी दूर, यहां जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























