Friday Release: आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं 'द लॉयन किंग' सहित तीन फिल्में
Friday Release: हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' है जो काफी चर्चा में है लेकिन बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुर गंज' और 'झूठा कहीं का' को लेकर कोई BUZZ क्रिएट नहीं हुआ है.

Family of Thakurganj
जिमी शेरगिल और माही गिल की फैमिली ऑफ ठाकुर गंज. ट्रेलर देखने के बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं कि 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' की कहानी भी कुछ हद तक 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के जैसे ही होगी. अजय सिंह राजपूत द्वारा निर्मित यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से शहर पर आधारित है और पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों और नए विचारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के बारे में बात करते हुए राजपूत ने पहले बताया था, "इस फिल्म के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म के लेखक दिलीप शुक्ला हैं जिन्होंने 'दामिनी', 'अंदाज अपना अपना', 'दबंग', 'दबंग 2' और कई और ब्लॉबस्टर फिल्मों की कहानियां लिखी हैं."
Jhootha Kahin Ka आज रिली होने वाली दूसरी फिल्म है झूठा कहीं का. इस कॉमेडी फिल्म में ऋषि कपूर,जिमी शेरगिल,ओमकार कपूर,सनी सिंह और लिलेट दुबे जैसे कलाकार नज़र आएंगे. ये पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' की रीमेक है.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























