फैन ने पूछा Salman Khan से जुड़ा सवाल, मगर Shah Rukh को क्यों बोलना पड़ा सॉरी?
Shah Rukh Khan: फिल्मी गलियारों में इन दिनों शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के दंबग खान को सॉरी बोलने को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं.

Shah Rukh Khan Say To Sorry Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान ने आज अपने फैंस के लिए ट्विटर (Twitter) पर एक खास सेशन को रखा था जिसमें फैंस ने उनसे सवाल किए. इसी सेशन में उनके एक फैन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के भाईजान सलमान खान को लेकर सवाल कर दिया. फैन की बात पर शाहरुख ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए सॉरी बोल दिया. आइए जानते हैं कि शाहरुख ने सलमान को लेकर क्यों सॉरी बोला.
शाहरुख खान ने बोला सॉरी
दरअसल शाहरुख खान से ट्विटर पर साहिल नाम के एक फैन ने किंग खान से सवाल करते हुए कहा कि 'सलमान खान के बारे में एक शब्द बोल दीजिए.' फैन की बात का शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में सलमान खान को बहुत ही जबरदस्त और दयालु बताया. हालांकि शाहरुख ने सलमान के लिए बस दो ही शब्द बोले और इसके लिए उन्होंने सॉरी भी बोल दिया. पोस्ट में देखा जा सकता है कि शाहरुख ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'बहुत जबरदस्त और बहुत दयालु (सॉरी दो ही शब्द) लेकिन भाई है न.'
Awesome and very kind ( sorry two words) but bhai hai na https://t.co/tUvmcOE1RX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
शाहरुख की फिल्म में सलमान का होगा कैमियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान (Pathaan)' में सलमान खान (Salman Khan) का कैमियो देखने को मिल सकता है. शाहरुख खान और सलमान खान इससे पहले भी कई फिल्मों में एक साथ काम कर धमाल मचा चुके हैं. अगर 'पठान' में सलमान का कैमियो होता है तो फैंस के लिए ये डबल धमाका होगा. आपको बता दें कि 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्रॉहम (John Abraham) भी जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. शाहरुख के बर्थडे के दिन रिलीज हुए 'पठान' के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
Source: IOCL





















