Entertainment News Live: आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' बायकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, धीरज धूपर बने पापा
Entertainment News Live Updates: आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Background
Entertainment News Live Updates: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा कल रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है.सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग उठी हुई है. इस बायकॉट ट्रेंड पर आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है. मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं. जिन जिनको फिल्म नहीं देखनी है मैं उस बात की इज्जत करुंगा और क्या कह सकता हूं.
धीरज धूपर बने पिता
टीवी एक्टर धीरज धूपर पापा बन गए हैं. कुंडली भाग्य फेम धीरज की पत्नी विन्नी ने बेटे को जन्म दिया है. धीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटे के जन्म की जानकारी दी है. धीरज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
मुकेश खन्ना ने लड़कियों को लेकर की टिप्पणी
मुकेश खन्ना अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने इस बार लड़कियों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है जिसकी वजह से हर जगह उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. मुकेश खन्ना का कहना है कि अगर कोई लड़की किसी लड़के को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती है तो वह धंधा कर रही है.
करीना ने आलिया को लेकर कही ये बात
आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं. आलिया को कम उम्र और करियर के पीक पर इस तरह का फैसला लेने के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. अब इस मामले पर रणबीर कपूर की कजिन और एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी राय रखी है.
होली काव का ट्रेलर रिलीज़
संजय मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'होली काव' (Holy Cow Trailer) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में संजय मिश्रा अपनी गाय रुखसार की तलाश करते दिख रहे हैं जो कि गायब है. फिल्म का लेखन और निर्देशन साई कबीर ने किया है. ये 26 अगस्त को रिलीज़ होगी.
माहिरा शर्मा का ग्रीन लुक
बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. बुधवार को एक बार फिर माहिरा ने अपनी कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. तस्वीरों में माहिरा हरे रंग की सिंगल ड्रेस में नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
Source: IOCL























