इमरान हाशमी बोले- हर कलाकार पर अमिताभ बच्चन का गहरा प्रभाव, उनके साथ काम करना यादगार
अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा है कि हर कलाकार पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का गहरा प्रभाव है. बता दें कि इमरान हाशमी, बिग बी के साथ थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 70 फीसदी पूरी हो चुकी है.

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी ने आगामी थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' में पहली बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक सह-कलाकार के तौर पर काम किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म 70 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है. इमरान का कहना है कि बिग बी के साथ कैमरा फेस करने का अनुभव यादगार है. बता दें कि इस फिल्म को अगले साल 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
इमरान हाशमी ने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा है. मुझे लगता है कि न केवल प्रत्येक अभिनेता पर, बल्कि हमारे देश के हर नागरिक पर उनका एक गहरा प्रभाव है. उनके साथ कैमरा फेस करना और एक ही फ्रेम में रहने का अनुभव वाकई में यादगार है. "

'चेहरे' फिल्म किस विषय पर आधारित है? इस पर इमरान ने कहा, "अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगा. जब जनवरी में हम फिल्म का प्रोमोशन शुरू करेंगे, तब मैं इसे लेकर बात करूंगा." रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.
सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को बर्थडे विश करते हुए बताया एक बेहतरीन पति और पिता
Source: IOCL





















