Emraan Hashmi को लगी गंभीर चोट, एक्शन सीन सूट करते समय गर्दन में लगा बड़ा घाव, फोटो देख फैंस हुए परेशान
Emraan Hashmi Injured: फिल्म में एक्शन सीन शूट करते समय इमरान हाशमी जख्मी हुए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. डॉक्टर के पास इलाज के लिए एक्टर पहुंचे जहां की तस्वीरें हैं.
Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को गंभीर चोटें आई हैं . इमरान को ये चोटें हैदराबाद में एक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगीं. खबर है कि इमरान फिल्म Godachari 2 के सेट पर अपने स्टंट खुद से कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें चोटें आई हैं. सोशल मीडया पर इमरान हाशमी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को इमरान हाशमी की चिंता हो गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो अब ठीक हैं.
'गुडाचारी 2' एक तेलुगू फिल्म है जिसकी शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है. ये एक एक्शन फिल्म है और अपने एक्शन का पार्ट इमरान हाशमी खुद कर रहे थे जिसमें वो घायल हुए. चलिए आपको इसका पूरा मामला बताते हैं.
फिल्म की शूटिंग पर घायल हुए इमरान हाशमी
फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है. इसी में एक्शन सीन को शूट करते सम एक हादसा हुआ और एक्टर घायल हो गए. इमरान हाशमी की चोट लगी तस्वीरें सामने आईं और फैंस घबरा गए हैं. तस्वीरों में उनके गले में एक हल्का कट दिखाई दे रहा है जिसमें से ब्लिडिंग दिख रही है. इसे देखकर आप समझ जाएंगे कि इमरान हाशमी कितनी तकलीफ में होंगे.
इमरान हाशमी की घायल वाली तस्वीरें और मरहम-पट्टी वाली करवाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी एक जंपिंग सीन कर रहे थे जिस दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी थी. प्रोडक्शन के सूत्रों ने बताया है कि इमरान हाशमी फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर अब ठीक हैं और फिर से जल्द ही शूटिंग ज्वाइन करेंगे.
View this post on Instagram
फिल्म में साउथ एक्टर अदिवी सेष भी हैं जिन्हें फिल्म मेजर से खूब लोकप्रियता मिली थी. फिल्म गुडाचारी 2 को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह नजर आया लेकिन इमरान हाशमी के साथ हुई दुर्घटना से फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अब इमरान हाशमी ठीक हैं.
फिल्म गुडाचारी 2 स्पाई पर आधारित फिल्म है जिसमें इमरान हाशमी और अदिवी सेष नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार सिरीगिनीडी ने किया है. इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी.
और पढ़ें: तो इसलिए सैफ अली खान ने बनवाया था करीना के नाम का टैटू, सालों बाद खुला कपल का बड़ा राज