Emergency BO Collection Day 5: पांच दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', लाखों में पहुंची कमाई
Emergency BO Collection Day 5: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन ही हुए हैं और इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है.

Emergency Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत की फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीदें रहती हैं मगर अब उनकी फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाती हैं. 17 जनवरी को कंगना की इमरजेंसी रिलीज हुई है. इस फिल्म में कंगना दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं और इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब हो गई है. फिल्म जैसा कलेक्शन कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये एक हफ्ता भी मुश्किल से ही टिक पाएगी. फिल्म का अब पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आया है.
इमरजेंसी ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी. जिसे देखकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर सकती है. मगर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म का कलेक्शन अब हर दिन कम ही होता जा रहा है.
पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक (शाम 6 बजे तक) फिल्म ने सिर्फ 52 लाख का कलेक्शन किया था. ये नंबर अभी अपडेट होंगे मगर फिल्म का 1 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है.
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें ते इसने 2.5 करोड़, दूसरे दिन 3.6 करोड़, तीसरे दिन 4.25 करोड़ और चौथे दिन 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 11.92 करोड़ हो गया है.
आजाद से हुआ क्लैश
कंगना रनौत की इमरजेंसी का क्लैश अमन देवगन और राशा थडानी की आजाद से हुआ है. नए बच्चों पर कंगना थोड़ी भारी पड़ी हैं मगर अब उनकी फिल्म का हाल खराब हो गया है.
बता दें इमरजेंसी को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, विशाल नायर, श्रेयस तलपड़े और भूमिका चावला अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म अपने बजट की आधी भी कमाई मुश्किल ही कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Discharged: होंठों पर हंसी, आंखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























