फिल्म 'डॉन' का टाइटल क्यों नहीं था लोगों को पसंद? Amitabh Bachchan ने शेयर किया मजेदार किस्सा
Amitabh Bachchan Blog: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी व्लागबस्टर फिल्म 'डॉन' का मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जब इस फिल्म का शिर्षक रिलीज किया गया था तो कैसे इसे

Amitabh Bachchan Blog: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उन्हीं में से एक है 'डॉन'. 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म के हाल ही में 41 साल पूरे हुए हैं. ये फिल्म उस वक्त न सिर्फ ऑडियंस द्वारा पसंद की गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने धमाल मचाया था. अब हाल ही में अपने ब्लॉग पर बिग बी ने इसका एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के शिर्षक से उस वक्त लोग खासे नाराज थे. इसका मजेदार कारण जान आप भी चौंक जाएंगे.
डॉन के शिर्षक से नाराज थे लोग
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'डॉन' की घोषणा की तो मार्केट में उनके लिए खासी नाराजगी थी. लोग इस नाम से वाकिफ नहीं थे. ऐसे में फिल्म के प्रति भी लोगों में गुस्सा था. उन्होंने लिखा, 'बाजार फिल्म के शीर्षक डॉन को लेकर संशय में था और नाराज था क्योंकि डॉन नाम का एक ब्रांड बनियान बेचता था और इससे फिल्म के नाम को लेकर काफी भ्रम पैदा हुआ.'
बिग बी ने आगे लिखा, 'आश्चर्यजनक रूप से, जब मेरे साथ फिल्म 'डॉन' की घोषणा की गई थी.. हिंदी सिनेमा की दुनिया में कई लोग डॉन शब्द से काफी अनजान थे.. वे जिस चीज से परिचित थे वो एक उत्पाद था जिसे डॉन के नाम से जाना जाता था.. डॉन बनियान.. बनियान.. और मार्केट में बहुत कंफ्यूजन में था और निर्माताओं से नाराज था कि एक फिल्म का शीर्षक अंडरगारमेंट्स के बारे में क्यों रखा गया. कई अभी भी हैं.'

इन फिल्मों में नजर आएंगे 'डॉन'
बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन सेक्शन 84 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. उनके पास पाइपलाइन में प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट के भी है. फिल्म के फर्स्ट लुक ने रिलीज के बाद इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं बिग बी के पास दीपिका पादुकोण के साथ सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न का आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शुरु, प्रभास-कृति की Adipurush पर लगी रोक अब भी बरकरार
Source: IOCL























