Ajay Devgn ने 18 साल से इस डायरेक्टर से नहीं की बात, बोले- वो मैसेज का जवाब नहीं देते
Ajay Devgn News: अजय देवगन को लेकर अनुभव सिन्हा ने बात की है. अनुभव सिन्हा ने कहा कि 18 साल से उनकी अजय देवगन से बात नहीं हुई है.

Ajay Devgn News: अजय देवगन और अनुभव सिन्हा ने 2007 में साथ में काम किया था. वो फिल्म कैश में नजर आए थे. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, ईशा देओल, शमिता शेट्टी जैसे स्टार्स थे. इस फिल्म में काम करने के बाद अनुभव और अजय ने कभी भी साथ में काम नहीं किया.
अनुभव सिन्हा ने हाल ही में ये कंफर्म किया कि उनकी 18 साल से अजय देवगन से बात नहीं हुई है. अनुभव ने कहा, 'मैं कभी भी मैसेज का जवाब नहीं देते हैं.'
अजय देवगन से 18 साल से नहीं हुई बात
लल्लनटॉप से बातचीत में अनुभव सिन्हा ने कहा, 'हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई. लेकिन वो बस मुझसे बात नहीं करते हैं और मुझे पता नहीं क्यों. कैश के बाद से हम मिले भी नहीं हैं. तो मैं ये भी नहीं कह सकता कि उन्होंने मुझे इग्नोर किया है. हो सकता है कि ये मेरी ओवरथिंकिंग है. हालांकि, मैंने कई बार उन्हें मैसेज किया, लेकिन उन्होंने कभी भी रिस्पॉन्स नहीं किया. हो सकता है कि वो भूल गए हों और मैसेज मिस हो गया हो. लेकिन 18 साल से हमारी बात नहीं हुई है.'
View this post on Instagram
जब अनुभव से पूछा गया कि क्या उनके बीच में मतभेद हुए थे? इस पर अनुभव ने कहा, 'हमारे बीच में कभी भी मतभेद नहीं हुए. ये तो प्रोड्यूसर और फाइनेंशियर के बीच में मतभेद थे. हमारे बीच में नहीं. किसी भी गाने को लेकर भी कोई मतभेद नहीं था.'
आगे अनुभव ने कहा- 'अजय मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं. मुझे वो एक्टर और इंसान के तौर पर पसंद हैं. उनके साथ होन मजेदार है. वो यारों के यार हैं. अजय वो इंसान है जो दोस्त को जरुरत पड़ने पर सबसे पहले होते हैं.'
ये भी पढ़ें- ‘छावा’ के लिए विक्की कौशल ने खाली की मेकर्स की तिजोरी, जानिए रश्मिका मंदाना और बाकी स्टार्स की फीस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























