Dhurandhar BO Day 30: बॉक्स ऑफिस किंग बनी धुरंधर, एक महीने बाद भी नहीं थम रहा क्रेज, 30वें दिन की इतनी ज्यादा कमाई
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. फिल्म 30 दिनों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आइए जानते हैं धुरंधर ने अब तक कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस किंग बन गई है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने जिस हिसाब से कमा रही है जल्द ही 800 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी. धुरंधर ने 30दिनों में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इक्कीस, तू मेरी मैं मेरा मैं तेरा तू मेरी जैसी फिल्में भी धुरंधर का कुछ नहीं बिगाड़ पाईं.
धुरंधर का पांचवें शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने 30वें दिन 11.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अभी पांचवें शनिवार यानी 30वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने 30वें दिन 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 759.50 करोड़ हो गया है. फिल्म 30वें दिन भी 10 करोड़ से ज्यादा कमा रही है.
बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1180 करोड़ से ज्यादा की कमाई र ली है. फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 911.25 करोड़ है. वहीं ओवरसीज फिल्म ने 271 करोड़ का कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
धुरंधर का वीक वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने 28 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी. ओपनिंग डे पर 28 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा दिखा. फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़ कमाए. पांचवें दिन फिल्म ने 27 करोड़, छठे दिन फिल्म ने 27 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने 27 करोड़ कमाए. फिल्म के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207.25 करोड़ रहा. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 253.25 करोड़ कमाए. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 172 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 106.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
मालूम हो कि धुरंधर को आदित्य धर ने बनाया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में सारा अर्जुन भी लीड रोल निभा रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















