Dhurandhar BO Day 18 Worldwide: धुरंधर’ ने दुनियाभर में मचाया भौकाल, बन गई वर्ल्डवाइड साल की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ा 'कांतारा चैप्टर 1' का गुरूर
Dhurandhar BO Day 18 Worldwide: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी बवाल काट रही है. रिलीज के 18वें दिन ये वर्ल्डवाइड साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में शानदार दो हफ्ते बीताने के बाद अब तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इस फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर बमफाड़ कलकेक्शन कर इतिहास रच दिया था. हालांकि तीसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. फिर भी इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेशों में 18वें दिन अच्छी कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं 'धुरंधर' ने रिलीज के 18वें दिन वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है.
'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'कंतारा' को पछाड़ा
'धुरंधर' ने रिलीज के 18 दिनों में दुनियाभर में 872.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जिससे यह 2025 के बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप पर पहुंच गई है. इसी के साथ 'धुरंधर' इतिहास रचते हुए 2025 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 852 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'धुरंधर' विदेशों में हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म बनी
निर्देशक आदित्य धर की इस स्पाई एक्शन थ्रिलर ने विदेशों में भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस साल की सबसे ज्यातदा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. अपने तीसरे रविवार (17 दिनों) तक, फिल्म ने विदेशों में लगभग 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' को पीछे छोड़ दिया है, जिसका विदेशों में कुल कलेक्शन 180.50 करोड़ रुपये था. 'धुरंधर' की शुरुआत धीमी रही, लेकिन दर्शकों का पॉजिटिव वर्लड ऑफ माउथ ने इसके कलेक्शन में हर दिन काफी इजाफा किया और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म अब विदेशों में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है और रणवीर सिंह की पहली 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है.
'धुरंधर' ने 18वें दिन भारत में कितना किया कलेक्शन
तीसरे वीकेंड में 95.25 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के बाद, 'धुरंधर' के कलेक्शन में सोमवार को भारी गिरावट आई और सैकनिल्क के शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार, इसने लगभग 16 करोड़ रुपये कमाए. यह 57.14% की महत्वपूर्ण गिरावट है और अब तक फिल्म का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है.
इसी के साथ अब तीसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई धीमी होने के संकेत मिले, फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को लगभग 22.5 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, सप्ताहांत में कलेक्शन में तेजी आई, तीसरे शनिवार को इसने 34.25 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को इसने 38.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सोमवार को 'धुरंधर' की हिंदी सिनेमाघरों में कुल ऑक्यूपेंसी 28.76% रही, जिसमें शाम और रात के शो में सबसे ज्यादा दर्शक आए. फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन बढ़कर लगभग 686.25 करोड़ रुपये हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























