पति धर्मेंद्र की तरह स्क्रीन पर लिप किस करने के लिए तैयार हैं हेमा मालिनी, कही थी ये बात
Hema Malini Kissing Scene: हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले बताया कि था कि उन्हें फिल्म में किस करने से परहेज नहीं है.
Hema Malini Kissing Scene: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 76 साल की हो गई हैं. आज भी एक्ट्रेस अपने गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी से फैंस के दिलों में राज कर रही हैं. हेमा मालिनी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने पर्दे पर अपनी अदाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एक्ट्रेस के रोल्स काफी हिट हुए. कुछ समय पहले हेमा ने स्क्रीन पर किसिंग सीन को लेकर रिएक्ट किया था.
धर्मेंद्र ने किया था किसिंग सीन
दरअसल, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र का शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन था. दोनों का किसिंग सीन काफी खबरों में रहा था. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. हेमा मालिनी ने किसिंग सीन को लेकर रिएक्ट किया था और उन्होंने कहा था कि वो खुश हैं कि लोगों ने धर्मेंद्र के किसिंग सीन को पसंद किया था. इसी दौरान हेमा से पूछा गया था कि क्या वो अपने पति की तरह स्क्रीन पर किसिंग करने के लिए तैयार हैं. तो उन्होंने कहा था अगर फिल्म अच्छी है और किसिंग सीन अच्छे से फिट बैठ रहा है तो वो करेंगी.
View this post on Instagram
धर्मेंद संग चर्चा में रही लव स्टोरी
पर्सनल लाइफ में हेमा ने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की है. धर्मेंद्र और हेमा आज भी साथ हैं और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. दरअसल, हेमा से धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी और प्रकाश को तलाक दिए बिना उन्होंने हेमा से दूसरी शादी कर ली थी. रिपोर्ट्स थीं कि धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी.
धर्मेंद्र को प्रकाश से चार बच्चे हैं और हेमा से दो बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें- प्यार-रोमांस-इंटीमेसी: खूब चर्चा में रहीं बॉलीवुड की इन फिल्मों को अकेले में ही देखें, OTT पर हैं अवेलेबल