एक्सप्लोरर
Dhadak Public Review: फिल्म 'धड़क' देखने के बाद क्या है दर्शकों का रिएक्शन, यहां है Video
एबीपी न्यूज़ ने दर्शकों से ये जानने की कोशिश की कि आखिर उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. दर्शकों ने जहां जाह्नवी की तारीफ की तो वहीं ईशान भी उन्हें काफी पसंद आए.

नई दिल्ली/मुंबई: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. समीक्षकों से इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. यह सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' का हिन्दी रीमेक है जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. सिनेमाघरों में आज फर्स्ट शो में ही लोगों इसे देखने पहुंचे हैं. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. एबीपी न्यूज़ ने दर्शकों से ये जानने की कोशिश की कि आखिर उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. दर्शकों ने जहां जाह्नवी की तारीफ की तो वहीं ईशान भी उन्हें काफी पसंद आए. हालांकि कुछ लोग फिल्म के क्लाइमैक्स की वजह से दुखी लगे. कुछ लोगों ने इस फिल्म चार तो किसी ने पांच रेटिंग दी. यहां देखें रिएक्शन-
बता दें कि 'धड़क' को एबीपी न्यूज ने 5 में से दो स्टार दिया है. फिल्म को देखकर आपको कई ऐसी फिल्में याद आ जाएंगी जिनमें स्टार किड्स को लॉन्च तो बड़े पैमाने पर किया जाता है लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है तो ये स्टार किड्स दर्शकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाते. ऐसा ही कुछ हुआ है जाह्नवी और ईशान की धड़क से साथ. एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''अगर आपने 'सैराट' देखी हो तो उसके कुछ सीन तो ऐसे हैं कि आपकी धड़कनें रुक जाती हैं, सांसें थम जाती हैं लेकिन 'धड़क' आपका दिल नहीं 'धड़का' पाती. फिल्म की शुरुआत तो बिल्कुल 'सैराट' जैसी है. क्लाइमैक्स में थोड़ा बदलाव किया गया है जो शानदार है, लेकिन एकाध सीन से फिल्म अच्छी तो नहीं हो सकती ना. अगर आपको पास ज्यादा वक्त है तो 'सैराट' देख सकते हैं जिससे आपका मनोरंजन तो होगा ही साथ ही समाज को लेकर अंदर एक कौध भी होगी. लेकिन 'धड़क' आप अपने रिस्क पर देखिए.'' यहां पढ़ें पूरा रिव्यू 'धड़क' को मिले ऑडियंस रिएक्श से खुश शशांक ने कहा- बंदूक से गोली चल चुकी है क्या क्रिटिक्स का दिल धड़का पाई जाह्नवी-ईशान की 'धड़क', यहां पढ़ें Critics Review VIDEO: जाह्नवी की छोटी बहन पर चढ़ा 'धड़क' का खुमार, 'झिंगाट' गाने पर किया जबरदस्त डांस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























