काम पर लौटीं 'मॉम' दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह दिखे साथ, वायरल हुआ वीडियो
Deepika Padukone Back To Work: दीपिका पादुकोण ने काम पर वापसी कर ली है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक एड शेयर किया है. जिसमें ये कपल साथ में नजर आ रहा है.
Deepika Padukone Back to Work: दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी! हाल ही में मां बनीं दीपिका काम पर लौट आई हैं. मंगलवार को दीपिका पादुकोण के पति और इंडस्ट्री के ‘सिम्बा’ रणवीर सिंह ने अपने नए एड का एक वीडियो शेयर किया, दोनों साथ में हैं. शेयर किए गए पोस्ट पर देखते ही देखते फैंस ने कमेंट्स की बरसात कर दीपिका पर जमकर प्यार लुटाया.
दीपिका के काम पर वापसी करने का फैंस इंतजार कर रहे थे. उन्हें बेबी के जन्म के बाद से फैंस ने देखा नहीं था. इसी वजह से वो चाह रहे थे कि दीपिका जल्द वापस आ जाएं. सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर भी लोग दीपिका के आने की उम्मीद लगाए बैठे थे मगर वो आई नहीं थीं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
रणवीर के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- सबसे शानदार जोड़ी. एक अन्य ने ‘यह बहुत प्यारा है’. यही नहीं कई फैंस ने कपल से अपनी बेबी गर्ल का नाम बताने का भी अनुरोध किया. एक यूजर ने कहा ‘अरे रणवीर, आपकी बच्ची का नाम क्या है? हम फैंस बेबी के नाम की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने नींद की कमी का जिक्र किया था. कहा था कि वो ठीक से सो नहीं पा रहीं. अपनी ‘लाइव लव ऑफ लेक्चर’ सीरीज के दौरान दीपिका ने बताया कि कैसे लगातार नींद की कमी और बर्न आउट ने उन्हें प्रभावित किया है, यहां तक कि उनके फैसले लेने की क्षमता को भी प्रभावित किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मां की जिम्मेदारी निभाते हुए सिल्वर स्क्रीन पर भी छाने को तैयार हैं. वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. दीपिका फिल्म में शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jab We Met के लिए करीना नहीं सलमान खान की इस एक्ट्रेस को किया गया था साइन, फिर इस तरह से हुईं रिप्लेस