रणवीर सिंह के घर आज होगा नई नवेली दुल्हन दीपिका पादुकोण का गृह प्रवेश, बहू के स्वागत में खूब सजा है घर
Ranveer Deepika Wedding: रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण आज पहली उनके घर में प्रवेश करेंगीं. शादी के पहली बार पति-पत्नी बनकर ये जोड़ा भारत आ रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली में हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद आज पहली शादीशुदा कपल के तौर पर इस जोड़ा ने भारतीय सरजमीन पर कदम रखा है. ऐसे में रणवीर सिंह के मुंबई स्थित घर पर दीपिका के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. शादी के बाद पहली बार भारत लौटने के लिए इस जोड़ी के फैंस काफी बेसब्र है. रणवीर और दीपिका ने जितना इस शादी को प्राइवेट रखा है फैंस में इस जोड़ी को देखने के लिए उतनी ही बेसब्री है.
WEDDING ALBUM: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की Inside तस्वीरें देखें

रणवीर और दीपिका ने 4 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी की है. ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद रणवीर दीपिका आज भारत लौट आए हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है. उनके घर की बेहद खास तस्वीरें और वीडियोज हम आपके लिए लाए हैं.
रणवीर सिंह की हल्दी की Inside Photos आईं सामने, यहां देखिए
भारतीय सरजमीन पर इस जोड़ी की शादी से पहली आखिरी तस्वीरें ये हैं. बता दें कि रणवीर और दीपिका की ये तस्वीरें उस दौरान की जब ये दोनों शादी के लिए इटली रवाना हो रहे थे. इस खूबसूरत जोड़ी की शादी के बाद की पहली पब्लिक अकियरेंस और कैमिस्ट्री का सभी को इंतजार था. इस इंतजार को खत्म करते हुए रणवीर दीपिका पहली बार हाथों में हाथ डाले भारत लौट आए हैं. इस दौरान दीपिका की मंग में सिंदूर भी दिखाई दे रहा है.
शादी के बाद रणवीर-दीपिका ने दोस्तों के साथ की पार्टी, हाथों में मेहंदी लगाए सामने आई ये Photo
जिस तरह से रणवीर के घर को सजाया गया है उससे तो साफ है कि नई दुल्हन के स्वागत इस शादी की तरह ही काफी ग्रैंड होने वाला है. साल की मोस्ट अवेटिड शादी के लिए सभी काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में दोनों तरीके से शादी होने के बाद रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी के तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है.
In Pics: अंबानी के घर बेटी की शादी की रस्में शुरू, बड़े-बड़े हीरों की ज्वैलरी से सजी ईशा और मां नीता

इसके बाद से बॉलीवुड स्टार्स और इस जोड़ी के फैंस इन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों सितारे इतने खूबसूरत नज़र आ रहे हैं कि सभी कह रहे है कि नज़र ना लगे. इस शादी में शरीक होने परिवार और कुछ करीबी लोग इटली पहुंचे हैं.
'ये दीवानी तो भावनानी हो गई', बहू दीपिका के स्वागत में बोले रणवीर सिंह के पापा

आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से शुरू हुई. इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते दिखाई दिए.

दीपिका और रणवीर की जोड़ी कई फिल्मों में भी साथ नज़र आई. आखिरी बार ये दोनों जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में नज़र आए थे.
शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद

इसके बाद से ही शादी की चर्चा शुरू हुई. दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद ये दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.
मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ने की पूरी रात पार्टी, पहली बार सामने आई दोनों की ऐसी हॉट तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















