रिसेप्शन से पहले वेन्यू का जायजा लेने पहुंचीं दीपिका पादुकोण, सामने आईं ये तस्वीरें और Video
Ranveer Deepika Reception: रणवीर दीपिका के रिसेप्शन का जश्न कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. ऐसे में इससे पहले दीपिका ने खुद वेन्यू पर पहुंच कर तैयारियों और सजावट का जायजा लिया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी की बाद के आज पहला ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं. शादी की इनसाइड तस्वीरें देखने के बाद इस जोड़ी के फैंस इनकी रिसेप्शन का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये रिसेप्शन बैंगलुरु के लीला पैलेस में होने वाला है. ऐसे में दीपिका खुद रिसेप्शन से पहले वहां चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान उनकी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
Inside Video: रणवीर दीपिका के रिसेप्शन वेन्यू के अंदर का पहला वीडियो, यहां देखिए
इस तस्वीरो में दीपिका ब्लैक कलर के हूड लोअर और स्नीकर्स में दिखाई दे रही हैं. लीला पैलेस में तैयारियों का जायजा लेने पहुंची दीपिका पादुकोण के हाथों में चूड़ा नजर आ रहा हैं. वहीं उनके साथ उनकी टीम भी दिखाई दे रही हैं.
दीपिका के साथ-साथ वेन्यू की कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुकी हैं. इनमें आप देख सकते हैं कि वेन्यू पूरी तरह से सज चुका है और मेहमानों का आने जाना शुरू हो गया है. इसके साथ ही वेन्यू की सजावट को देखने के बाद साफ है कि इटली में हुई इस हाई प्रोफाइल शादी के बाद स्टार कपल को ये ग्रैंड रिसेप्शन भी काफी ग्रैंड होने वाला है.
DeepVeer Reception: रिसेप्शन के वेन्यू से लेकर दीपिका-रणवीर के आउटफिट्स तक की सारी जानकारी
बताया जा रहा है कि ये रिसेप्शन के लिए लीला पैलेस वेन्यू दीपिका की पसंद से फाइनल किया गया है. इटली में शादी के बाद दीपिका को बैंगलुरु में रिसेप्शन के लिए लीला पैलेस से ज्यादा अच्छी जगह कोई और नहीं लगी.
सब्यसाची ने नहीं डिजाइन की थी दीपिका की साड़ी, मां उज्जवला ने की थी GIFT
मेन्यू: इस रिसेप्शन में मेहमानों को जो खाना परोसा जाएगा वो अधिकतर साउथ इंडियन ही होगा. इसके लिए दीपिका पादुकोण रिसेप्शन से दो दिन पहले ही वेन्यू पर पहुंच गई थीं और सभी तैयारियों पर नजर बनाए हुए थीं.
दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीर देखते ही सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- बस अब मेरी करा दो
गेस्ट: मेन्यू और वेन्यू के साथ-साथ इस रिसेप्शन में शामिल होने वाले गेस्ट को लेकर भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में बहुत बड़ी संख्या में मेहमान शामिल होने वाले हैं. परिवार के साथ-साथ दीपिका के पापा और पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के काफी सारे दोस्त शामिल होने वाले हैं. वहीं दीपिका के रिश्तेदार और दोस्त समेत इस पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट बहुत लंबी है.
आउटफिट्स: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही इस रिसेप्शन में फैशन डिजाइनर सब्यासाची के आउफिट्स पहनने वाले हैं. शादी और उसके बाद के अभी तक दोनों सब्यसाची के आउटफिट्स में ही दिखाई दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























