एक्सप्लोरर
25 अगस्त को भारत में रिलीज होगी डेनयिल क्रेग की 'लोगेन लकी'

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग अभिनीत निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म 'लोगेन लकी' 25 अगस्त को भारत में रिलीज होगी. एक बयान के मुताबिक, भारत में इस फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स लेकर आ रही है. सोडरबर्ग ने कहा, "लोगेन लकी' ओशन श्रृंखला की फिल्म का एंटी-ग्लैम संस्करण है. कोई भी अच्छे कपड़े नहीं पहनता. किसी के पास अच्छी चीजें नहीं हैं. उनके पास धन नहीं है. उनके पास तकनीक नहीं है." सोडरबर्ग 'ओशन्स इलेवन', 'ओशन्स ट्वेल्व' और 'ओशन्स थर्टीन' बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में चेनिंग टैटम, कैथरीन वाटरसन, सेथ मैकफारलेन, मैकोन ब्लेयर, हिलेरी स्वांक, सेबेस्टियन स्टेन, एडम ड्राइवर और केटी होम्स आदि कलाकार हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























