Chhava Trailer Out: 'शोर नहीं करता, सीधा शिकार करता है...' संभाजी महाराज के रोल में छाए विक्की कौशल, 'छावा' का ट्रेलर आउट
Chhava Trailer Release: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के अवतार में दिखाई दिए हैं. एक्टर का दमदार अवतार दर्शकों के दिल पर छा गया है.

Chhava Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में विक्की कौशल का दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार दर्शकों के दिल पर छा गया है.
3 मिनट 8 सेकेंड के ट्रेलर में विक्की कौशल का संभाजी महाराज के रोल में दिखाई दिए हैं. तलवार बाजी से लेकर शेर के मुंह तक पहुंचकर उसे मात देने तक, विक्की कौशल का फुल एक्शन मोड देखने को मिला है. वहीं अक्षय खन्ना का कभी ना देखा जाने वाला अवतार भी दर्शकों को हैरान कर रहा है.
'छावा' की स्टार कास्ट (Chhava Star Cast)
'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के रोल में दिखाई दी हैं. अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. इसके अलावा डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने 'स्त्री 2' को भी प्रोड्यूस किया था.
लंगड़ाते हुए 'छावा' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं रश्मिका
बता दें कि आज फिल्म 'छावा' का ट्रेलर लॉन्च था और इससे पहले ही विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर मत्था टेका था. वहीं रश्मिका मंदाना को एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे और लंगड़ाकर चलते देखा गया था. एक्ट्रेस को सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस लंगड़ाते हुए 'छावा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं.
View this post on Instagram
लाल रंग के सूट में खूबसूरत दिखीं रश्मिका मंदाना
इस दौरान उन्हें लाल रंग के अनारकली सूट में देखा गया. माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और बालों में जुड़ा बनाए रश्मिका मंदाना काफी प्यारी दिख रही थीं. उन्होंने ऐसी हालत में भी पैपराजी को पोज दिए.
ये भी पढ़ें: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा शाहरुख खान संग काम कर चुका ये एक्टर, दोस्त ने मांगी पैसों की मदद
Source: IOCL
























