Chhaava Box Office Collection Day 42: थकने का नाम नहीं ले रही ‘छावा’, 42वें दिन भी मचाई तबाही, अब 600 करोड़ नहीं दूर
Chhaava Box Office Collection Day 42: डेढ़ महीने पुरानी ‘छावा’ ने लेटेस्ट रिलीज एल 2 एमपुरान के आगे भी धमाल मचाने में कसर नहीं छोड़ी है. 42वें दिन भी इस फिल्म ने करोड़ों में ही कलेक्शन किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 42: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ ने कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में दहाड़ते हुए लगभग डेढ़ महीने पूरे हो गए हैं और ये अब भी थकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर जबरदस्त हैं और इसने मेकर्स की तिजोरियों को फुल कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के छठे हफ्ते में भी इस फिल्म ने हर दिन करोड़ों में ही कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 42वें दिन यानी छठे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 42वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बेस्ड ‘छावा’ ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. आलम ये है कि फिल्म को पिछले डेढ़ महीने से सिनेमाघरों में देखने के लिए ऑडियंस की खूब भीड़ पहुंच रही है. फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए लग नहीं रहा है कि ये अब भी बड़े पर्दे से उतरने को तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म साल 2025 की तो सबसे बड़ी फिल्म बन ही चुकी है वहीं ये कई बड़े स्टार्स की मूवी का रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला चुकी है.
‘छावा’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़, तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़, चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 33.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 36वें दिन फिल्म ने 2.1 करोड़, 37वें दिन 3.65 करोड़, 38वें दिन 4.65 करोड़, 39वें दिन 1.6 करोड़, 40वें दिन 1.5 करोड़ औ5 41वें दिन 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म की रिलीज के 42वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 42वें दिन यानी छठे गुरुवार को 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ के 42 दिनो का कुल कलेक्शन अब 589.15 करोड़ रुपये हो गया है.
‘छावा’ पर नहीं पड़ा एल 2 एमपुरान की रिलीज का असर
‘छावा’ रिलीज के 42 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस रर धमाल मचा रही है. यहां तक कि इस फिल्म की कमाई पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2 एमपुरान की रिलीज का भी असर नहीं पड़ा है. ‘छावा’ ने 42वें दिन भी करोड़ों में कलेक्शन किया है.
सिकंदर बिगाड़ेगी ‘छावा’ का खेल
‘छावा’ फिलहाल 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. लेकिन 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंजर रिलीज हो रही है सिकंदर के बज को देखते हुए इसके बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में ‘छावा’ की कमाई पर सिकंदर के आने से ब्रेक लग सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि सिकंदर के आगे ‘छावा’ 600 करोड़ी बन पाती है या नहीं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























