Chhaava Box Office Collection Day 39: छठे मंडे घटी ‘छावा’ की कमाई, फिर भी टॉप 5 फिल्मों में जगह बनाई, जानें- कलेक्शन
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ की कमाई में छठे हफ्ते में एंट्री करने के बाद गिरवाट देखी गई है और इसने पहली बार छठे मंडे को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 39: विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और तब से ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है और दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं. फिल्म ने छठे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 39वें दिन यानी छठे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 39वें दिन कितनी की कमाई?
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी और उनके धर्म और देश की रक्षा करने के उनके साहस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस ऐतिहासिक फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस जबरदस्त रही है. फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ महीना होने वाला है लेकिन ‘छावा’ की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘छावा’ ने बॉलीवुड में अपकमिंग रिलीज के लिए नए स्टैंडर्ड सेट कर दिए हैं. वहीं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने गर्व और सम्मान के साथ अपने छठे हफ्ते में एंट्री कर ली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कारोबार किया.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ की कमाई की थी.
- चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- पांचवें हफ्ते में ‘छावा’ ने 33.35 करोड़ कमाए थे.
- वहीं 36वें दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 37वें दिन ‘छावा’ ने 3.65 करोड़ कमाए और 38वें दिन का कलेक्शन 4.65 करोड़ रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के 39वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 39वें दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 39 दिनों की कुल कमाई अब 585 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 39वें दिन कल्कि और केजीएफ को चटाई धूल
‘छावा’ की कमाई में 39वें दिन गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इसने करोड़ों में ही कलेक्शन किया और 39वें दिन केजीएफ और कल्कि को मात देकर पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 39वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ये हैं.
- स्त्री 2 ने 39वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- जवान ने 39वें दिन 2.09 करोड़ की कमाई की थी.
- पुष्पा 2 ने 39वें दिन 2.08 करोड़ का कारोबार किया था.
- पठान ने 39वें दिन 2.05 करोड़ कमाए थे.
- छावा ने 39वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- कल्कि 2898 एड़ी ने 39वें दिन 1.1 करोड़ कमाए थे.
- केजीएफ 2 ने 39वें दिन 83 लाख कमाए थे.
‘छावा’ की कमाई पर अब ब्रेक लगाएगी 'सिकंदर'?
‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर राज करते हुए 39 दिन हो चुके हैं. लेकिन अब लग रहा है कि ‘छावा’ की कमाई पर अब ब्रेक लगने वाला है. दरअसल 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की मच अवेटेड 'सिकंदर' रिलीज हो रही है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है. ऐसे में ‘छावा’ का 'सिकंदर' के आगे टिकना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप से टूटे अंकित गुप्ता? पहले छोड़ा शो, अब बोले- 'मुझे अपने लिए वक्त...
Source: IOCL























