Chhaava BO Collection Day 21: हर दिन घट रही ‘छावा’ की कमाई, लेकिन इतिहास रचने के लिए बस चाहिए 17 करोड़, जानें- 21 दिनों का कलेक्शन
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में फिल्म के लिए 500 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल हो रहा है.

Chhaava Box Office Collection Day 21: विक्की कौशल की ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना कलेक्शन कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. हालांकि ‘छावा’ की कमाई अब हर दिन घट रही है लेकिन ये करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस ऐतिहासिक फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 21वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ को सिनेमाघरों में दहाड़ते हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं. इस बीच इस हिस्टोरिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया है. वीर संभाजी महाराज के जीवन की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई और इसी के साथ इस फिल्म का क्रेज तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. हालांकि अब ‘छावा’ सिंगल डिजीट में कमाई कर रही है बावजूद इसके ये तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और अपने कलेक्शन में भी हर दिन करोड़ों का इजाफा कर रही है. फिलहाल फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए जी जान लगा रही है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
- 31 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही.
- वहीं 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ और 16वें दिन 22 करोड़ कमाए.
- 17वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 24.25 करोड़ और 18वें दिन 7.75 करोड़ रुपये रहा.
- 19वें दिन फिल्म ने 5.4 करोड़ कमाए और 20वें दिन का कलेक्शन 6.15 करोड़ रुपये रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 21वें दिन 5.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘छावा’ का 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 483.40 करोड़ रुपये हो गया है.
‘छावा’ ने 21वें दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘छावा’ की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि ये फिल्म करोड़ों में ही कमाई कर रही है. वहीं 21वें दिन इस फिल्म ने पद्मावत और पठान के 21वें दिन के कलेक्शन को मात दे दी है.
- पद्मावत की 21वें दिन की कमाई 4.5 करोड़ रुपये थी.
- जवान ने 21वें दिन 4.45 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘छावा’ 500 करोड़ से है कितनी दूर
‘छावा’ ने रिलीज के दो हफ्ते में खूब कमाई की लेकिन तीसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन का ग्राफ हर दिन नीचे आ रहा है ऐसे में फिल्म को 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में काफी मुश्किल हो रही है. हालांकि फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में 483 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसे 500 करोड़ी बनने के लिए 17 करोड़ और चाहिए. मेकर्स को उम्मीद है कि चौथे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर तेजी आएगी और ये इस मील के पत्थर को पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हैं.
ये भी पढ़ें:-प्रेग्नेंसी की खुशखबरी के तुरंत बाद कियारा ने दी बैड न्यूज़, जानकर फैंस हुए दुखी
Source: IOCL





















